कोरोना का कहर फरीदाबाद में लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से फरीदाबाद में बढ़ने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक है। अनेक इंतजाम किए जाने के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। लॉक डाउन के नियमों का पालन भी सख्ती से किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई अधिक नजर नहीं आ रहा।
फरीदाबाद की आज की रिपोर्ट के अनुसार कुल 45 मामले सामने आए हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना मामले बढ़ ही रहे हैं। सुबह 7:00 मामले सामने आए थे जबकि शाम होते होते 38 और मामले आने के बाद इनकी संख्या 45 हो गई। यह अब तक के 24 घंटों में सामने आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं।
इसके साथ ही फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 416 हो गई है। इनमें से एक्टिव मरीज 248 है तथा 160 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 142 संक्रमित अभी उपचाराधीन है। घर पर ही आइसोलेट कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 है तथा फरीदाबाद में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 8 है।
कोरोना संक्रमित मामलों का दिन प्रतिदिन यूं ही बढ़ते रहना चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना देशवासियों में भय उत्पन्न किया हुआ है। अब सभी उद्योग शुरू हो जाने के बाद लॉक डाउन के नियमों के पालन में और भी अधिक सख्ती बरतने की आवश्यकता है। लोगों से अनुरोध है कि मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे व सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।