दिल्ली‍- एनसीआर का बदलेगा मौसम, बारिश के छींटे पड़ने के है आसार

0
285

दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। गर्मी के साथ-साथ आद्रता भी इन दिनों मौसम में देखने को मिल रही है।

शहर में भी सुबह से आम दिनों की तरह ही आसमान में धूप देखने को मिली वहीं दोपहर होते-होते बादलों ने सूर्य को अपने आगोश में ले लिया और शाम होते होते आसमान में बादल दिखने लगे।


उत्तर-पूर्वी राज्यों और मध्य भारत के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। राजस्थान में कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी देखी गई जबकि पंजाब और हरियाणा के 1-2 जिलों में हल्की बारिश के साथ आंधी देखी गई है।

दिल्ली‍- एनसीआर का बदलेगा मौसम, बारिश के छींटे पड़ने के है आसार

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों और हरियाणा के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में अगले 2 घंटे के भीतर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि दिल्ली और एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में अगले दो घंटे के भीतर बारिश का अनुमान है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, शामली, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर समेत कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

दिल्ली‍- एनसीआर का बदलेगा मौसम, बारिश के छींटे पड़ने के है आसार

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलवा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है।


गौरतलब है कि इन दिनों हरियाणा में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में जिले की हवा भी स्वच्छ होने लगी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार सेक्टर 11 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 179, सेक्टर 16 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 है जोकि आम दिनों से काफी कम है।