जरूरी खबर : अब बिना पास के लेने गए राशन या दवाई तो दर्ज होगी FIR , यहां जानें कैसे बनवाएं पास

    0
    309

    महामारी की दूसरी लहर इस समय अपना कहर दिखा रही है। हर जिले में इस समय स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। प्रदेश में पहले नाइट कर्फ्यू लगा, फिर 9 जिलों में लाॅकडाउन और इसके बाद पूरा प्रदेश लॉक किया। इसके बावजूद जब लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आए तो अब घर से बाहर किसी भी काम के लिए निकलने पर पास अनिवार्य कर दिया है।

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रदेश में हर दिन आकड़ें नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। अब कोई भी बिना पास के घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की जाएगी। यदि कोई राशन, दवा लेने भी गली-मोहल्ले से दूर की दुकान पर जाएगा तो पास जरूरी होगा।

    जरूरी खबर : अब बिना पास के लेने गए राशन या दवाई तो दर्ज होगी FIR , यहां जानें कैसे बनवाएं पास

    इस समय हरियाणा समेत देश के सभी राज्यों में महामारी ने अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब यह कदम उठाया गया है। आपको पास सरल पोर्टल पर ऑनलाइन मिलेगा। पास जारी करने का अधिकार जिलों के डीसी को दिया गया है। यदि किसी डीसी के पास ज्यादा एप्लीकेशन आने पर लोड बढ़ता है तो वे अपने अधीनस्थ को भी संबंधित यूजर लॉगिन दे सकेंगे।

    जरूरी खबर : अब बिना पास के लेने गए राशन या दवाई तो दर्ज होगी FIR , यहां जानें कैसे बनवाएं पास

    हर दिन मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय माॅनिटिरिंग कमेटी की हुई बैठक में सख्ती का फैसला लिया गया। बाजारों में और भी भीड़ कम करने के लिए राशन, केमिस्ट आदि की दुकानें भी अब रोस्टर के आधार पर खोलने के आदेश विज ने दिए हैं।

    जरूरी खबर : अब बिना पास के लेने गए राशन या दवाई तो दर्ज होगी FIR , यहां जानें कैसे बनवाएं पास

    प्रदेश में महामारी से इस समय त्राहिमाम मचा है। हर जिले में स्थिति संतोषजनक नहीं है। महामारी ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तबाही मचा रखी है।