होम आइसोलेशन वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही है दवाइयों की किट

0
228

महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन अगर हम स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी कमी देखी गई है। मंगलवार को 1610 नए पॉजिटिव मरीज़ के सामने आए हैं।

वहीं अगर हम ठीक हुए मरीजों की संख्या की बात करें। तो उसमें भी काफी वृद्धि देखने को मिली है। मंगलवार को 1533 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से अपने घर को वापस चले गए हैं। वही रिकवरी रेट में किसी प्रकार की बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है।

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही है दवाइयों की किट

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अगर हम।होम आइसोलेशन पर रहने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो जिले में अभी भी करीब 13000 मरीज हो होम आइसोलेशन पर है। जिनका उपचार स्वास्थ्य विभाग घर बैठे कर रही है।

डिप्टी सीएमओ डॉक्टर राम भगत ने बताया कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन पर है। उसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक किट दी जा रही है। जिसमें दवाइयों के साथ मरीज को एक टेंपलेट दिया जा रहा है या फिर यूं कहें एक पर्चा है।

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही है दवाइयों की किट

जिसमें लिखा हुआ है कि मरीज को होम आइसोलेशन पर रहने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या चीज नहीं करनी चाहिए। जिसमें उनके खान-पान से लेकर उनकी योगा और उनके आराम का समय भी लिखा हुआ है।

डॉक्टर राम भगत ने बताया कि अगर किसी मरीज को लगता है कि उसको डॉक्टर की आवश्यकता है तो वह आरोग्य सेतु एप पर जाकर टोल फ्री नंबर पर अपने शिकायत को दर्ज करवा सकता है। उसके बाद संबंधित एरिया के डॉक्टर उसके घर पर या फोन के थ्रू उस से परामर्श कर सकते हैं।

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही है दवाइयों की किट

फरीदाबाद मे कोरोना ब्लास्ट जांच पहुंची 450272 के आंकड़े पर

24 घंटे मे आये अब तक 1610 नए पॉजिटिव केस

पिछले 24 घंटों मे हुई 8 और मरीज की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले मे अब तक 541 मौत हुई

फरीदाबाद मे फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर

कुल पोसिटिव-81269

अस्पताल से कुल छुट्टी-66576

आज एक्टिव केस-14160

अस्पताल मे भर्ती-1653

अस्पताल से छुट्टी-1533

घर पर पॉजिटिव कोरंटीन-12499

गंभीर हालात मे भर्ती किए गए मरीज-752

वेंटीलेटर पर icu मे भर्ती-176

रिकवरी रेट-81.9 %

कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त मृत्यु-541