निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सड़क हादसे में घायल हुए दंपत्ति की मदद, साथ ही लोगों से किया आग्रह

0
271

जब भी हम सड़क के रास्ते कहीं पर जाते हैं। तो हमें कहीं ना कहीं कोई ना कोई हादसा देखने को मिलता है। लेकिन हम उसको अनदेखा करके अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे करने से कई बार उस घटना में घायल हुए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने की बजाय फोन के जरिए वीडियो बनाने में ज्यादा मशरूफ नज़र होते हैं और कुछ लोग तमाशबीन बने रहते हैं। लेकिन फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह इतने बड़े अधिकारी होने के बावजूद भी मंगलवार को हाईवे पर एक घटना हुई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सड़क हादसे में घायल हुए दंपत्ति की मदद, साथ ही लोगों से किया आग्रह

उस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और ओपी सिंह के द्वारा अपने वाहन को रुकवा कर उस घटना की जांच की गई और लोगों से आग्रह किया गया कि अगर सड़क पर किसी प्रकार का कोई हादसा होता है। तो लोग तमाशबीन ना बने। बल्कि उस घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें।

क्योंकि उनकी मदद से उन घायलों को नया जीवनदान मिल सकता है। इसी संदेश के साथ उन्होंने मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से लोगों से आग्रह किया है कि सड़क पर हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन उस हादसे में घायल लोगों की मदद करना हमारा पहला कर्तव्य है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सड़क हादसे में घायल हुए दंपत्ति की मदद, साथ ही लोगों से किया आग्रह

इसलिए अगर आपके पास समय हो तो उन घायलों की मदद जरूर करें नहीं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस व अन्य किसी उच्च अधिकारियों को दें। ताकि वह समय रहते उस व्यक्ति की मदद कर सके। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस सिंह सेंट्रल और बल्लभगढ़ एरिया में लॉक डाउन का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे।

तभी हाईवे पर एक स्कूटी पर सवार दंपत्ति अपने गंतव्य को जा रही थी। लेकिन बाइक पर पीछे की और बैठी महिला की साड़ी अचानक से आई में फंस गई, जिसकी वजह से वह बाइक से गिर गई और हादसा होते-होते बच गया। तभी वहां से सीपी ओपी सिंह भी निरीक्षण के लिए गुजर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सड़क हादसे में घायल हुए दंपत्ति की मदद, साथ ही लोगों से किया आग्रह

लेकिन उन्होंने अपने वाहन को रुकवा कर पहले उन दोनों दंपत्ति की मदद करना ज्यादा जरूरी समझा और लोगों से भी आग्रह किया कि वह ऐसी घटना में लोगों की ज्यादा ज्यादा मदद करें। उसके बाद पुलिस के द्वारा ही दंपत्ति को घर पहुंचाया गया। पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से आग्रह किया है कि वह भी इस तरह की मदद करने में कभी भी पीछे ना हटे। क्योंकि उनकी एक मदद से शायद उस घटना में घायल व्यक्ति को नया जीवनदान मिल सकता है।