हरियाणा राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर द्वारा संक्रमण के दौर के बीच एक बार फिर गरीब व जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक स्थिति समझते हुए और उनकी राशन की कमी को दूर करने के लिए पहल करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीपीएल, एएवाई व ओपीएच कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति की दर से मूल्य रहित गेहूं जारी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त साथ ही मई, जून व जूलाई के महीने में कम कीमत पर बाजरा, चीनी व सरसों का तेल भी वितरित किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय के उपरांत हजारों गरीब परिवारों को फायदा पहुंचेगा।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर लाभ पहुंचाया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल, एएवाई व ओपीएच कार्ड धारकों को मई व जून के महीने में पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से निशुल्क गेहूं वितरित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत एएवाई कार्ड धारकों को प्रति राशनकार्ड 10 किलोग्राम एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से व ओपीएच व बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति राशनकार्ड दो किलोग्राम एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजरा भी वितरित किया जाएगा।
मई व जून महीने में एएवाई, ओपीएच व बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मई,
जून व जूलाई महीने में उपभोक्ताओं को अनाज में गेहूं ,आटा व बाजरा का वितरण क्रमशः दो, पांच, एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर किया जाएगा।
इसमें एएवाई कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 10 किलोग्राम बाजरा मिलेगा. बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा।
हर महीने एएवाई व बीपीएल कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपए के हिसाब से दी जाएगी। सरसों का तेल एएवाई व बीपीएल कार्ड धारकों को 20 रुपए प्रति लीटर की दर से हर महीने दो लीटर दिया जाएगा।