महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जिले में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। मरीजों को सही समय पर ऑक्सीजन व बेड की सुविधा नहीं मिलने की वजह से मृत्यु हो रही है।
इसी कमी को दूर करने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक कोविद केयर सेंटर सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में खोला जाना था। लेकिन जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उस सेंटर को खोला नहीं गया। जिसकी वजह से मरीजों व परिजनों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सेंटर से काफी लोगों को उम्मीद थी कि मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा। लेकिन अब यह सेंटर नहीं खुल रहा है। जिससे मरीजों को व उनके परिजनों को दोबारा से उसी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि कुछ समय पहले उनके एरिया के कम्युनिटी सेंटर में चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा डेढ़ सौ बेड का कोविद-19 केयर सेंटर खोला जाना था।
जिसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई थी और कम्युनिटी सेंटर में केयर सेंटर खोलने के लिए सामान भी आने लग गया था। लेकिन जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इस सेंटर को खोला नहीं गया। क्योंकि सेंटर को खोलने के बाद अगर ऑक्सीजन की कमी होती है तो मरीजों को किस तरीके से वह सहायता प्रोवाइड करा पाएंगे।
इसके चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को खोलने से पहले ही बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर 100 सौ बेड और फर्स्ट फ्लोर पर 50 बेड का कोविद केयर सेंटर खोले जाने की मुहिम चलाई जा रही थी। जिसके लिए प्रशासन के द्वारा भी मंजूरी दे दी गई थी।
लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते इसको रोक दिया गया है और अब इस कमेटी सेंटर में किसी प्रकार का कोई भी कोविद सेंटर नहीं खुल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह सेंटर खुल जाता तो मरीज़ों को काफी सुविधा मिल जाती। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते इसको खोला नहीं गया है।