महामारी के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां, लोगों को नहीं है कोई फिक्र

0
254

महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया है परंतु सुबह के समय बल्लभगढ़ फल मंडी में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं। लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदारी करते हुए नजर आते हैं।


दरअसल, प्रदेश भर में महामारी के मामले इस समय चरम पर हैं। हजारों की संख्या में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है ऐसे में अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया है परंतु शहर में लॉकडाउन के नियमों की जमकर अवहेलना होती है।

महामारी के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां, लोगों को नहीं है कोई फिक्र

बल्लभगढ़ फल मंडी में सुबह करीब 11 बजे लोगों का हुजूम देखने को मिलता है। लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदारी करते हुए नजर आते हैं। स्थिति यह है कि देखकर कोई नहीं कह सकता कि लॉकडाउन लगा हुआ है। लोग बिना महामारी से डरे इधर उधर बेवजह घूमते नजर आते हैं।


बल्लभगढ़ बस स्टैंड के थाना इंचार्ज का कहना है कि प्रशासन लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना करवा रहा है परंतु जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही बयां करते हैं। दिन भर बल्लभगढ़ क्षेत्र में रेहड़ी चालकों तथा लोगों को इधर-उधर बिना वजह घूमते देखा जा सकता है।

महामारी के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां, लोगों को नहीं है कोई फिक्र




बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर भी लोगों का आवागमन देखने को मिलता है। ‌ हरियाणा रोडवेज द्वारा सरकारी बसों के लिए नियम बना दिए गए हैं परंतु निजी बस संचालक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं और तय सीमा से ज्यादा सवारी लेते हैं ऐसे में महामारी से बचाव मुश्किल होता नजर आ रहा है।


गौरतलब है कि प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर काफी नियम बनाए हैं और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं परंतु निर्देशों के बावजूद भी लोगों के मन में महामारी तथा प्रशासन का डर देखने को नहीं मिल रहा।