ठीक हुआ मरीज़ों की संख्या 2100 के पार हुई, जिलेवासियों ने ली राहत की सांस

0
247

महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी महामारी को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा जिले में लॉकडाउन लगाया हुआ है। जिसके चलते महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। लेकिन अगर हम ठीक हुए मरीजों की बात करें। तो ठीक में मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा देखा जा रहा है और साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अगर हम पॉजिटिव मरीज की संख्या की बात करें तो 1713 मरीज पॉजिटिव पाए गए। लेकिन अगर हम ठीक हुए मरीजों की संख्या बात करें। तो यह आंकड़ा 2000 के पार हो गया है। यानी 2128 मरीज ठीक होकर अपने परिजनों के पास घर पहुंच गए हैं।

ठीक हुआ मरीज़ों की संख्या 2100 के पार हुई, जिलेवासियों ने ली राहत की सांस

लेकिन मृत्यु दर में दिन-प्रतिदिन इजाफा ही देखने को मिल रहा है। शनिवार को महामारी से संक्रमित 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। लॉकडाउन लगने की वजह से जहां एक और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है। वही हम रिकवरी रेट की बात करें तो पिछले 1 हफ्ते के मुकाबले आज से रिकवरी रेट में 2% का इजाफा देखने को मिला है। यानी आज 83.3 % मापा गया।

वैक्सीन की है कमी

जहां महामारी को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन लगाया हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा जनसंख्या में स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन को लगवाएं। लेकिन जिले में वैक्सीन की कमी होने की वजह से लोगों को बिना वैक्सीन लगवाया अपने घर वापस जाना पड़ रहा है।

ठीक हुआ मरीज़ों की संख्या 2100 के पार हुई, जिलेवासियों ने ली राहत की सांस

सेक्टर 3 एफ आर यू में जहां 18 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को वैक्सीन लग रही थी। वही 45 साल से ऊपर और बुजुर्गों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगाई जा रही थी। क्योंकि वैक्सीन की कमी देखी जा रही थी। लेकिन अगर हम भी बी के अस्पताल की बात करें तो वहां पर बुजुर्गों को वैसे लगाई जा रही थी।

लेकिन 18 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को जिले के 15 सरकारी सेंट्रो पर वैक्सीन की डोज़ लगाई गई ह। जिसमे 3800 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है।

ठीक हुआ मरीज़ों की संख्या 2100 के पार हुई, जिलेवासियों ने ली राहत की सांस

फरीदाबाद मे कोरोना ब्लास्ट जांच पहुंची 467664 के आंकड़े पर

24 घंटे मे आये अब तक 1713 नए पॉजिटिव केस

पिछले 24 घंटों मे हुई 10 और मरीज की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले मे अब तक 568 मौत हुई

फरीदाबाद मे फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर

कुल पोसिटिव-86106

अस्पताल से कुल छुट्टी-71739

आज एक्टिव केस-13799

अस्पताल मे भर्ती-1977

अस्पताल से छुट्टी-2128

घर पर पॉजिटिव कोरंटीन-11823

गंभीर हालात मे भर्ती किए गए मरीज-911

वेंटीलेटर पर icu मे भर्ती-83

रिकवरी रेट-83.3 %

कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त मृत्यु-568