दूल्हे का राज जानकर भड़क उठी दुल्हन,मंडप में कहा मर जाऊंगी लेकिन शादी नहीं करूंगी

0
393

भारत देश में शादी केवल दो व्यक्तियों को नहीं जोड़ती बल्कि दो परिवारों को जोड़ती है ।लेकिन कई बार रिश्ते आखिरी समय पर टूट जाते है ।इसी से जुड़ी एक घटना को हमने आपसे सांझा करना जरूरी समझा ।

दूल्हे का राज जानकर भड़क उठी दुल्हन,मंडप में कहा मर जाऊंगी लेकिन शादी नहीं करूंगी

यह घटना उत्तर प्रदेश की है जहां में एक दुल्हन ने अपनी शादी के मंडप पर पहुंचकर खूब हंगामा किया उसके बाद दूल्हे से विवाह करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बारात को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा। ये घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की है। जिले जनेतपुर गांव में हमीरपुर से बारात आई थी। लड़की वालों ने धूमधाम से बारात का स्वागत किया था। बारात आने के बाद वरमाला की रस्म भी की गई और रस्म के समय दुल्हन काफी खुश भी थी। लेकिन कुछ समय बाद दुल्हन ने विवाह करने से मना कर दिया और लाख समझाने के बाद भी दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही। जब फेरों की बारी आई तो दुल्हन ने शादी से साफ साफ इंकार कर दिया ।

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर में हमीरपुर से बारात आई थी। वरमाला की रस्म होने के बाद जब सुबह फेरे के लिए दुल्हन को मंडप पर लाया गया तो दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से हर कोई हैरान हो गया। दुल्हन के इंकार करते ही बरातियों में हंगामा होना शुरू ही गया और हर कोई दुल्हन को समझाने में लग गया। मगर दुल्हन ने किसी की एक ना सुनी।

इसलिए लड़की ने किया मना

दूल्हे के गूंगा होने के बारे में दुल्हन से छुपाया गया था। वहीं जैसे ही लड़की को ये पता चला की जिससे उसकी शादी हो रही है वो बोल नहीं सकता है। तो उसने बिना किसी से डरे शादी करने से मना कर दिया। वरमाला तक दुल्हन को दूल्हे के गूंगा होने के बारे में नहीं पता था। लेकिन फेरों से पहले दुल्हन के मामा ने उसे दूल्हे की सच्चाई बता दी। जिसके बाद दुल्हन ने शादी ना करने का फैसला लिया। लड़की के पिता ने उसे समझाने की खूब कोशिश की मगर वो अपने फैसले पर कायम रही और अपनी ज़िन्दगी का बड़ा फैसला लेते हुए शादी से इंकार कर दिया।

दूल्हे का राज जानकर भड़क उठी दुल्हन,मंडप में कहा मर जाऊंगी लेकिन शादी नहीं करूंगी

दुल्हन के शादी से मना करने के बाद बारात में आए लोगों ने खूब हंगामा किया और इस हंगामे के चलते पुलिस को मौके पर बुलाना जरूरी समझा । ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की पूछताछ की । जिसके बाद बारात को वापस लौटने को कहा गया। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और फिर इसे आपसी मामला करार दिया है।