लॉकडाउन के अंतिम दिन चौक – चौराहों पर सख़्ती, जमकर हुए चालान

0
244

जिले में आज साप्ताहिक लॉकड़ाउन का अंतिम दिन था। लॉकड़ाउन के अंतिम दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों के जमकर चालान किए गए। बीके चौक पर पुलिस प्रशासन के द्वारा नाकेबंदी की गई तथा बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के चालान किए गए।

दरअसल, हरियाणा सरकार के द्वारा महामारी के मामलों को नियंत्रित करने के लिए साप्ताहिक लॉकड़ाउन की घोषणा की गई थी। लॉकड़ाउन के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई। बिना वजह घरों से बाहर निकलने की मनाही थी वही जिन लोगों ने लॉकड़ाउन के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों के जमकर चालान किए गए। बीके चौक पर पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहनों को रोक- रोककर कर चालकों से उनके बाहर निकलने के कारण पूछा गया।

लॉकडाउन के अंतिम दिन चौक - चौराहों पर सख़्ती, जमकर हुए चालान

बीके चौक पर तैनात एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों के चालान किए जा रहे है। लोगों को लॉकडाउन के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

वाहन चालकों से रोक- रोक कर उनके बाहर निकालने का कारण पूछा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले और 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी वाले जुमले का पालन करें।

लॉकडाउन के अंतिम दिन चौक - चौराहों पर सख़्ती, जमकर हुए चालान

गौरतलब है कि महामारी के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश भर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी वही इससे पहले फरीदाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई वही बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की गई।