इस चौकी में आने की बजाय ईमेल के जरिए दे सकते हैं अपनी शिकायत

0
346

महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। अब महामारी दिन प्रतिदिन और खतरनाक होती जा रही है। महामारी से सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके है। लोगों अपने प्रिय जन, अपने करीबी, किसी ना किसी को इस महामारी में गवा चुके है।

इस महामारी में जहां अब सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। सख्ती बढ़ा दी गई है।पुलिसकर्मी भी इस चीज का जरूरी ध्यान रख रहे हैं कि लोग बाहर ना निकले और अगर में किसी महत्वपूर्ण काम से बाहर भी निकल रहे हैं। तो वह मास्क लगाकर बाहर निकले। ऐसे ही पुलिस चौकियों में भी मास्क, सैनिटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

इस चौकी में आने की बजाय ईमेल के जरिए दे सकते हैं अपनी शिकायत

हम बात कर रहे हैं ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी की जिनके सब इंस्पेक्टर विष्णु ने अपनी पुलिस चौकी में इतना अच्छा कार्य कराया है कि लोग अगर किसी भी मुसीबत में है तो उन्हें इस महामारी में बाहर निकल कर पुलिस चौकी ना आना पड़े और वह घर से ही अपनी परेशानी उन तक पहुंचा सके। उन्होंने अपनी पुलिस चौकी के बाहर ही सारे इंतजाम कर दिए हैं। उन्होंने पुलिस चौकी में बोर्ड लगाए हैं की जिसे भी जो परेशानी है वह उन्हें ईमेल करें।

इस चौकी में आने की बजाय ईमेल के जरिए दे सकते हैं अपनी शिकायत

पुलिस चौकी आने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है। वह घर बैठकर सुरक्षित रहकर इस महामारी से बच कर उन्हें ईमेल कर कर अपनी परेशानी बता सकते हैं। और जल्द से जल्द वह उनकी परेशानी का हल निकालेंगे। उन्होंने अपनी पुलिस चौकी में साफ शब्दों में लिखा है कि बिना मास्क लगाए आप अंदर प्रवेश नहीं कर सकते, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के आप अंदर खड़े नहीं हो सकते।

इस चौकी में आने की बजाय ईमेल के जरिए दे सकते हैं अपनी शिकायत

ज्यादा भीड़ पुलिस चौकी में ना लगाएं उन्होंने इंतजार कक्ष अलग बना दिया है। प्रॉपर सैनिटाइज भी करा  और पुलिस चौकी में सारी महत्वपूर्ण चीजें पहले से ही उपलब्ध करा दी गई हैं।ऐसे करने से लाखों लोग जो परेशानी में है बिना उनकी पुलिस चौकी में आएगी अपनी परेशानी का हल निकलवा सकते हैं।

इस महामारी के दौरान यह बहुत अहम कदम है जो लोगों की जान बचा सकता है इस समय पुलिसकर्मी भी दिन रात एक कर कर लोगों की सहायता में सबसे आगे हैं तो हमें भी ऐसे पुलिसकर्मियों का सलाम करना चाहिए।