हल्की बूंदाबांदी ने जिले का मौसम किया सुहावना, जानिए मौसम के आगामी दिनों के अपडेट्स

0
190

जिले में गर्मी की तपिश लगातार जारी है वही आज यानी मंगलवार को मौसम ने करवट ली और जिले वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शाम होते ही आंधी चलने लगी।आसमान में काले बादल छा गए और थोड़ी देर में ही शहर भर में हल्की बूंदाबांदी होने लगी।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक तरफ महामारी का कहर और दूसरी तरफ गर्मी ने जिले वासियों को परेशान कर दिया था वही मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

हल्की बूंदाबांदी ने जिले का मौसम किया सुहावना, जानिए मौसम के आगामी दिनों के अपडेट्स

शाम तक मौसम सामान्य दिनों की तरह ही रहा वही शाम होते ही तेज रफ्तार में आंधी चलने लगी। धूल भरी आंधी ने शहर भर को अपने आगोश में ले लिया। आंधी के साथ ही नीले आसमान को काले बादलों ने घेर लिया और बारिश होने लगी हालांकि हल्की बारिश से वातावरण में उम्र हो गई। शहर के कुछ क्षेत्रों में बारिश के बाद भी लगातार बादल गरजते रहे और बिजली कड़कती रही। ‌ खबर लिखे जाने तक शहर में मौसम सुहावना बना हुआ है।

जिले में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। पिछले दिनों तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया वही रविवार को भी जिलेभर में हल्की बूंदाबांदी हुई वही जिले के कई क्षेत्रों में ओले पड़ने की भी सूचना मिली।आज यानी रविवार को आम दिनों की तरह ही मौसम बना रहा।

हल्की बूंदाबांदी ने जिले का मौसम किया सुहावना, जानिए मौसम के आगामी दिनों के अपडेट्स

दोपहर होते-होते काले बादलों ने पूरे आसमान को घेर लिया और शहर भर में हल्की बूंदाबांदी हुई। शहर के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की भी सूचना मिली।

गौरतलब है कि जिले में महामारी अलर्ट के तहत सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे वातावरण में काफी असर देखने को मिला है। जिले भर के ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र व कंपनियां बंद है जिससे प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट देखने को मिली है।