ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए शुरू एप दो घंटे में ओवरक्राउड से क्रैश, शराब प्रेमियों के उड़े होश

0
244

लॉकडाउन के चलते अधिकांश राज्यों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकाने व बाजार खोलने पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में कहीं ना कहीं आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए शराब के ठेके खोलने के बजाय ऑनलाइन शराब बिक्री का जरिया अपनाया जा रहा था।

जिसमें छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा शराब प्रेमियों के लिए शराब की होम डिलीवरी उपलब्ध कराने हेतु एक ऐप लॉन्च किया था, मगर यहां तो शराब प्रेमियों की देखते ही देखते इतनी कतार लग गई कि मात्र 2 घंटे के भीतर ही ओवरक्राउड होने के चलते एप क्रैश हो गया।

ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए शुरू एप दो घंटे में ओवरक्राउड से क्रैश, शराब प्रेमियों के उड़े होश

आपको बता दें ऑनलाइन शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू होते ही पहले 1 घंटे के भीतर राजधानी रायपुर में 50,000 से ज्यादा बॉर्डर बुक कर लिए गए थे। लेकिन परेशानी तो जब शुरू हुई जब ओवरक्राउड यानी कि ज्यादा बुकिंग होने के चलते छत्तीसगढ़ सरकार का ऐप ही क्रैश हो गया। ऐसे में शराब प्रेमियों की इच्छा निराशा में बदल गई।

दरअसल, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में सोमवार से ऑनलाइन शराब की बिक्री शुरू की है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार के ऐप सीएसएमसीएल पर जाकर शराब की ऑनलाइन खरीदी जा सकती थी। मगर यहां बुकिंग होने के बाद सरकारी शराब दुकानों से लोगों के घर तक शराब की होम डिलीवरी कराई जानी थी।

ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए शुरू एप दो घंटे में ओवरक्राउड से क्रैश, शराब प्रेमियों के उड़े होश

इसको लेकर सरकार ने शराब की बिक्री को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर शराब के शौकीनों को उनके घर तक शराब भेजने का इंतजाम तो कर दिए, लेकिन इस व्यवस्था के लागू होते ही मानो जैसे हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने एप पर पहुंचकर बुकिंग कर दी।

ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए शुरू एप दो घंटे में ओवरक्राउड से क्रैश, शराब प्रेमियों के उड़े होश

यह संख्या लगातार बढ़ ही रही थी कि इसी बीच ऐप क्रैश हो गया। इस दृश्य को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर बैठे हुए शराब प्रेमियों को शराब की तलब कितनी बैचेन कर रही है, इसी बेचैनी के चलते 2 घंटे में छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब बिक्री के शुरू किया गया एप क्रैश हो गया।