वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को नहीं लग पा रही है दूसरी डोज़

0
267

जहां एक और दिन प्रतिदिन महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले में वैक्सीन की काफी कमी देखी जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोग के पास एसएमएस आ रहे हैं कि वह अपनी दूसरी दोस्त वाह पहली डोज़ लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आ जाए। लेकिन जब वह स्वास्थ्य केंद्र पर जाते हैं। तब वैक्सीन खत्म होने का संदेश उनको मिलता है और निराश होकर वापस अपने घर आ जाते हैं।

वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को नहीं लग पा रही है दूसरी डोज़

सूत्रों के अनुसार वैक्सीन के सेंट्रल स्टोर में मात्र 2,000 वैक्सीन उपलब्ध है। जो कि सिर्फ बीके अस्पताल के लिए रखी हुई है अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से अन्य स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पहले जहां लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता नहीं थी और वह वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। वही अब लोगों में जागरूकता आई तो स्वास्थ्य केंद्र के पास वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को बिना वैक्सिंग लगवाए वापस घर जाना पड़ रहा है।

वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को नहीं लग पा रही है दूसरी डोज़

सूत्रों के अनुसार सेंट्रल स्टोर वैक्सीन के द्वारा 200000 की वैक्सीन की डिमांड भेजी हुई है। जो कि 1 से 2 दिन में आने की उम्मीद है। अगर 2 लाख वैक्सीन जिले में आ जाती है। तो लोगों को वैक्सीन की जो कमी की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है। वह दूर हो जाएगी और लोग आसानी से स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर वैक्सीन को लगवा सकते हैं।

1 मई से 18 साल की लगनी शुरू हो गई है। लेकिन की कमी के चलते जिले के चरण को शुरू किया गया है। इसकी वजह से युवाओं को भी वैक्सीन लगाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को नहीं लग पा रही है दूसरी डोज़

वैक्सीन के नोडल अधिकारी डॉ रमेश का कहना है कि उनके द्वारा डिमांड भेजी हुई है। जल्दी वैक्सीन आने की उम्मीद है और वैक्सीन आने के बाद लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।