क्या आप भी Amazon पर रिव्यू पढ़कर खरीदते हैं कोई भी प्रोडक्ट? बन सकते हैं रिव्यू स्कैम का हिस्सा, ऐसे बचें

    0
    233

    ऑनलाइन और डिजिटल के इस ज़माने में हर कोई इसका दीवाना हो गया है। छोटी से लेकर बड़ी चीज़ भी नागरिक ऑनलाइन मंगवाने लगे हैं। जब कोई ऑनलाइन समान लेता है तो उसके रिव्यु ज़रूर पड़ता है। अगर आप भी आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय प्रोडक्ट के रिव्यूज को पढ़कर फैसला लेते हैं कि यह प्रोडक्ट आपको खरीदना चाहिए या नहीं? अगर हां, तो यह खबर खासतौर से आपके लिए है।

    दिग्गज कंपनी अमेजन सेलर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बताने के लिए फेक रिव्यू खरीद रहे हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर एक रिव्यू स्कैम चलाया जा रहा है। इस स्कैम की चपेट में अब तक 2 लाख से भी ज्यादा यूजर्स आ चुके हैं।

    क्या आप भी Amazon पर रिव्यू पढ़कर खरीदते हैं कोई भी प्रोडक्ट? बन सकते हैं रिव्यू स्कैम का हिस्सा, ऐसे बचें

    जो प्रोडक्ट आप खरीदने जाते हैं उसपर फेक यानी नकली रिव्यु दिए गए होते हैं सेल बढ़ाने के लिए। रिव्यू के तहत प्रोडक्ट के रिव्यू सेक्शन में फेक रिव्यू डाले जा रहे हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर सेफ्टी डिटेक्टिव्स ने इस स्कैम का खुलासा एक चीन-बेस्ड सर्वर से किया है। इस स्कैम के चलते Amazon का रिव्यू सेक्शन प्रभावित हुआ है। इससे किसी भी प्रोडक्ट की विजिबिलिटी बढ़ जाती है और इससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स उस प्रोडक्ट को खरीदने लगते हैं।

    क्या आप भी Amazon पर रिव्यू पढ़कर खरीदते हैं कोई भी प्रोडक्ट? बन सकते हैं रिव्यू स्कैम का हिस्सा, ऐसे बचें

    ऑनलाइन बाजार में बहुत स्कैम होता है इसे हमें समझना चाहिए। जब भी किसी प्रोडक्ट के साथ फेक रिव्यू डाले जाते हैं तो उसकी यूजर रेटिंग बढ़ जाती है और वह प्रोडक्ट टॉप सजेशन में आने लगता है। इस स्कैम के तहत खराब प्रोडक्टस की रेटिंग को ज्यादा कर बेचा जा रहा है। Amazon वेंडर रिव्यूवर्स को प्रोडक्ट की एक सूची भेजते हैं। फिर रिव्यूअर्स इन प्रोडक्ट को 5 रेटिंग देते हैं। ऐसा करने से ये प्रोडक्ट्स सजेशन लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाते हैं।

    क्या आप भी Amazon पर रिव्यू पढ़कर खरीदते हैं कोई भी प्रोडक्ट? बन सकते हैं रिव्यू स्कैम का हिस्सा, ऐसे बचें

    अमेज़न समेत कई कंपनियां इस तरह का जाल बिछाती हैं। इस जाल में सभी आसानी से फस जाते हैं। इस से निकलना काफी कठिन हो जाता है और हम स्कैम का शिकार हो जाते हैं।