संक्रमण रेट पर होगा पूरा ध्यान, एसडीएम लोकल एरिया ऑफिसर के साथ करेंगी प्रतिदिन बैठक

0
373


इंसीडेंट कमांडर ने गुरुवार को सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन महामारी के पोजिटिव संक्रांति लोगों से फोन पर बातचीत करके उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध अवश्य करवाएं।

वह संक्रमण के दौरान वह किन किन लोगों से मिला जैसे सब्जी वाला, काम वाला/कामवाली, दूध वाला, दोस्तों अन्य रिश्तेदार से मिलने सहित पूरा रिकॉर्ड लेना फोन पर बातचीत करके लेना सुनिश्चित करेंगे। जो सैक्टर आफिसर अपने एरिया में पूरी जानकारी नहीं रखेगा।

संक्रमण रेट पर होगा पूरा ध्यान, एसडीएम लोकल एरिया ऑफिसर के साथ करेंगी प्रतिदिन बैठक

उसके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायितों के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लोकल एरिया जो भी महामारी की के पॉजिटिव संक्रमित पाए जाते हैं। उनका पूरा रिकॉर्ड चेक करेंगे। संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के दौरान किन किन लोगों से मिला इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करावा कर सरल केंद्र में देना सुनिश्चित करेंगे।

संक्रमण रेट पर होगा पूरा ध्यान, एसडीएम लोकल एरिया ऑफिसर के साथ करेंगी प्रतिदिन बैठक


एसडीएम अपराजिता ने कहा कि महामारी के पोजिटिव संक्रमित लोगों की जानकारी सरल के माध्यम से संबंधित एरिया के चिकित्सा विभाग एसएमओ के पास जाएगी। संबंधित एरिया के एसएमओ संक्रमित लोगों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दवाइयां देना सुनिश्चित करेंगे।