जिले में केनरा बैंक बाँट रहा है कोविड बचाव सामग्री, ज़रूरतमंद लोगो की कर रहा है मदद

0
314

जिला अग्रणी प्रबन्धक डॉ अलभ्य मिश्रा ने बताया कि ज़िला अग्रणी बैंक केनरा बैंक महामारी में बैंकिंग सुविधाएं देने के अतिरिक्त नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत जिले के विभिन्न वर्गों में बचाव हेतु जरूरी सामग्री का वितरण कर रहा है।

जिले में केनरा बैंक बाँट रहा है कोविड बचाव सामग्री, ज़रूरतमंद लोगो की कर रहा है मदद

उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा जरूरतमंद, गरीब, मजदूर, श्रमिक, ऑटो रिक्शा चालक, फल तथा सब्जी विकेता आदि को सनीटाइजर एवं मास्क वितरण किए जा रहे है । उन्होंने बताया कि मण्डल प्रबन्धक महाबीर, क्षेत्रीय कार्यालय, फ़रीदाबाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को सनीटाइजर एवं मास्क वितरित के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

जिले में केनरा बैंक बाँट रहा है कोविड बचाव सामग्री, ज़रूरतमंद लोगो की कर रहा है मदद


जिला अग्रणी प्रबन्धक ने महामारी काल में सावधानी बरतने तथा स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान नियमों का ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय से महाबीर, मण्डल प्रबंधक, मेजर विक्रमजीत, मण्डल प्रबंधक ,ईश्वर सिंह विजिलेंस अनुभाग, भगवत प्रसाद एफसीएस रवि बहल वह मेघा मौजूद थे।