मीडिया में अफवाह फैलाने के कारण AIIMS के डॉक्टर निलंबित

0
276

दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्रीनिवास राजकुमार को N-95 मास्क की क्वालिटी पर मीडिया में गलत बयान देने के कारण उनको उनके पद से हटा दिया गया है ,उनको एसोसिएशन से बाहर कर दिया गया। दो तिहाई सदस्यों की सहमति से उनको पद से हटाया गया है।

मीडिया में अफवाह फैलाने के कारण AIIMS के डॉक्टर निलंबित

गौरतलब है कि AIIMS में अब तक करीब 195 हेल्थ केयर वर्कर कोरॉना से पॉजिटिव पाए गए हैं, और पिछले सप्ताह AIIMS सैनिटेशन चीफ और एक खाना बनाने वाले की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है ,जिसके बाद श्रीनिवास राजकुमार ने 1 जून को ट्वीट कर कर N-95 मास्क की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय को टैग किया था।

बर्खास्तगी के बाद भी डॉक्टर श्रीनिवास अभी भी क्वालिटी को लेकर अपने बयान पर कायम है उनका मानना है कि N-95 मास्क को 5 दिनों तक प्रयोग करना भारत में सही नहीं है, उनका आरोप है कि 15-20 दिन में एक मास्क मिलता है और कोविड इलाके के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स को मास्क दिया जा रहा है ,लेकिन बाकी जगहों में N-95 मास्क उपलब्ध नहीं कराया जा रहा और जो दिया जा रहा है वो मानकोंके हिसाब से प्रयोग करने लायक नहीं है।

मीडिया में अफवाह फैलाने के कारण AIIMS के डॉक्टर निलंबित

उनका मानना है कि AIIMS अस्पताल में रहने और काम करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका हॉस्पिटल और हॉस्टल कंटेंटमेंट जोन में आता है, तो बाहर से संक्रमण कैसे मुमकिन है?

Written By : Ankit Kunwar