फरीदाबाद के लाल का कमाल यूट्यूब पर बनाया कैरी मिनाती ने एक और रिकॉर्ड, देश में ऐसा करने वाले पहले यूटूबर

0
389

विश्व पटल पर फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती ने अपने नाम एक और माइलस्टोन नाम कर लिया है। उनके फैन्स इस सफलता से काफी खुश हैं। कैरी के फैन्स एक – दूसरे को बधाइयाँ दे रहे हैं। व्हाट्सप्प से लेकर ट्विटर पर स्टेटस लगाए जा रहे हैं। लगाएं भी क्यों न? आखिर माइलस्टोन ही ऐसा प्राप्त किया है।

कैरी मिनाती ने यूट्यूब पर अपने 30 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले देश के वो अकेले यूटूबर बन गए हैं। उनके फैन्स उनको ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक बधाई भरे सन्देश भेज रहे हैं।

Image

अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती फरीदाबाद के रहने वाले हैं। लेकिन आज फरीदाबाद ही नहीं बल्कि देश में बच्चा – बच्चा उनको जानता है। कैरी ने अपना पहला यूट्यूब चैनल 15 साल की उम्र में बनाया था, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ। आज उनके करोड़ों दीवाने हैं। पहला चैनल न चल पाने से उन्होंने हार नहीं मानी और फिर एक नया यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करते थे।

फरीदाबाद के लाल का कमाल यूट्यूब पर बनाया कैरी मिनाती ने एक और रिकॉर्ड, देश में ऐसा करने वाले पहले यूटूबर

अजय के आज दीवाने हर उम्र के लोग हैं। बच्चों में उनका ज़्यादा क्रेज है। उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ यूट्यूब से ही अजय नागर यानी कैरी मिनाती करोड़ों की कमाई करते हैं। सफलता की चाबी फरीदाबाद के इस लाल को मिल चुकी है। आने वाले समय में अजय बॉलीवुड में भी नज़र आयेंगे। उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी।

फरीदाबाद के लाल का कमाल यूट्यूब पर बनाया कैरी मिनाती ने एक और रिकॉर्ड, देश में ऐसा करने वाले पहले यूटूबर

जो आज-कल युवा सपने देख रहे हैं उन्हें अजय पूरा कर चुके हैं और यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। उनके फैन्स लगातार बढ़ रहे हैं।