महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी गई है। क्योंकि सरकार के द्वारा सख्ती से लॉक डाउन की पालना करने के लिए लोगों को कहा गया है। अगर उसके बावजूद भी कोई व्यक्ति लॉकडाउन की पालना नहीं करता है।
तो पुलिस उस पर या प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सकती है। इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तो कमी देखने को मिली है।
वही ठीक हो कर घर जाने वाले मरीजों की संख्या में भी तेज़ी पाई गई है। जिससे यह कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ समय में हम इस महामारी की दूसरी लहर से भी छुटकारा पा लेंगे। लेकिन उसके लिए हमें 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करना होगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जहां पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो वह 826 पाए गए। लेकिन अगर हम ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो वह 1217 थे।
इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दिन-प्रतिदिन ठीक हो कर घर जाने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी वजह से रिकवरी रेट की बात करें तो उसमें भी काफी इजाफा देखने को मिला है।
पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते करीब 8% रिकवरी रेट बढ़ा है। जिससे लोगों में जो डर था वह थोड़ा सा कम हुआ है और वह उनकी पूर्ण रूप से पालना कर रहे हैं। अगर हम मृत्यु दर की बात करें तो उसमें भी इजाफा हो रहा है शुक्रवार को 8 महामारी से संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।
फरीदाबाद से ख़ुशी की खबर- कोरोना पॉजिटिव आये कम, ठीक हुए ज्यादा, 826 आए पॉजिटिव, 1217 लोग हुए स्वस्थ।
फरीदाबाद मे कोरोना ब्लास्ट जांच पहुंची 510425 के आंकड़े पर
24 घंटे मे आये अब तक 826 नए पॉजिटिव केस
पिछले 24 घंटों मे हुई 8 और मरीज की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले मे अब तक 619 मौत हुई
कुल पोसिटिव-93853
अस्पताल से कुल छुट्टी-84062
आज एक्टिव केस-9172
अस्पताल मे भर्ती-1721
अस्पताल से छुट्टी-1217
घर पर पॉजिटिव कोरंटीन-7451
गंभीर हालात मे भर्ती किए गए मरीज-817
वेंटीलेटर पर icu मे भर्ती-89
रिकवरी रेट-89.6 %
कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त मृत्यु-619