महामारी की दूसरी लहर ने प्रदेश समेत देश में कहर मचाया है। लगातार अभी भी मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक हफ्ते में हरियाणा के तीन जिलों फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार आया है। इन तीनों जिलों में मरीजों के ठीक होकर वापस जाने की दर 90 फीसद से ऊपर पहुंच गई है। 15 दिन पहले मरीजों के ठीक होने की दर 50 से 60 फीसद के बीच रह गई थी।
प्रदेश में महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। हालांकि, मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है लेकिन गंभीरता अभी भी बनी हुई है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम सहित पानीपत और हिसार में संक्रमितों के ठीक होने की दर में इस औसत से सुधार नहीं हो पाया है। इन जिलों में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 80 फीसद के आसपास ही है।
प्रदेश में महामारी से निपटने के लिए सरकार की सख्ती का असर दिखने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को हरियाणा सहित देश के कई राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से संक्रमण पर सीधा वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके लिए अभी राज्य के जिला तो तय नहीं हुए हैं मगर दिल्ली से सटे बड़े जिलों के आंकड़ों पर आला अधिकारियों ने चर्चा शुरू कर दी है।
दूसरी लहर ने हर तरफ त्राहिमाम मचा रखा है। मामलों में लगातार इज़ाफ़ा भी हो रहा है। लेकिन दूसरी लहर में पहली बार संक्रमण के मामलों में कमी आने के प्रारंभिक संकेत मिले हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद के जिलाधिकारियों को पीएम की इस वर्चुअल बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य माना जा रहा है। महेंद्रगढ़ जिला में मई माह की शुरूआत से प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर में भी गिरावट देखी गई है। लेकिन कई जगहों पर अब भी महामारी का प्रसार लगातार तेज़ी से फैल रहा है। महामारी से जीत संभव है बस सतर्क रहिये।