मरीजों के घर जाएगी इकोग्रीन की कूड़ा उठान गाड़ी, बस करना होगा एक टोल फ्री नंबर पर कॉल

0
466

जिले में लगातार महामारी का प्रकोप जारी है। अस्पतालों में बेड की व्यवस्था ना होने के कारण इस समय आधे से ज्यादा लोग अपने घरों में ही आइसोलेट हैं। उनके घरों से कूड़ा उठाने के लिए इको ग्रीन कंपनी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। मरीजों को इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी डिटेल देना होगा। जिसके बाद अगले दिन उनके घर से इकोग्रीन द्वारा कूड़ा उठा लिया जाएगा।

दरअसल, जिले में बेड की व्यवस्था नए होने के कारण अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर पर ही होम आइसोलेशन पर रखा गया है। ऐसे में मरीजों के घर से निकलने वाले कूड़े के निपटान की समस्या बनी हुई थी।

मरीजों के घर जाएगी इकोग्रीन की कूड़ा उठान गाड़ी, बस करना होगा एक टोल फ्री नंबर पर कॉल

हालांकि इको ग्रीन की कुछ गाड़ियों द्वारा कूड़ा उठाया जा रहा था। लेकिन अब इकोग्रीन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इस हेल्पलाइन नंबर की सहायता मरीज अपने घर का कूड़ा उठवा सकते हैं।

मरीजों के घर जाएगी इकोग्रीन की कूड़ा उठान गाड़ी, बस करना होगा एक टोल फ्री नंबर पर कॉल

जानकारी के मुताबिक मरीजों को कूड़ा उठवाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1025 953 पर फोन कर सकते है। उन्हें सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी डिटेल देनी होगी। जिसके पश्चात अगले दिन इको ग्रीन कंपनी की गाड़ी उनके घर से कूड़ा उठाने के लिए पहुंच जाएगी।

मरीजों के घर से निकलने वाला कूड़ा अन्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए इकोग्रीन ने लोगों से अपील की है कि वह कूड़ा इधर उधर ना फेंके इकोग्रीन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कंपनी की गाड़ी में ही डालें।

मरीजों के घर जाएगी इकोग्रीन की कूड़ा उठान गाड़ी, बस करना होगा एक टोल फ्री नंबर पर कॉल

आपको बता कि कंपनी फिलहाल शहर में 400 घरों से कूड़ा उठा रही है। जो कोरोना संक्रमित हैं। शहर में लगभग 12 हजार के करीब लोग हम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इसके साथ ही उनके परिवार के लोग भी आइसोलेट हैं।

मरीजों के घर जाएगी इकोग्रीन की कूड़ा उठान गाड़ी, बस करना होगा एक टोल फ्री नंबर पर कॉल

इनके घरों से निकलने वाला कूड़ा मेडिकल प्लांट में ले जाना होता है। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब इकोग्रीन ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है जिससे लोगों को सुविधा होगी और आसानी से उनके घरों से कूड़ा उठा लिया जाएगा।