जेल में रहकर अपने बच्चे का किया सौदा, जेल से निकले तो हो गई निर्मम हत्या, जानिए क्या था पूरा मामला

0
246

कहते हैं तमाम कोशिशों के बावजूद भी इंसान की फितरत को नहीं बदला जा सकता विशेषकर अपराधियों की। अपराधी अपराध करने में कभी नहीं चुकते। उनके दिमाग की विकृति उन्हें हत्या जैसे संगीन अपराध भी करवा लेती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में थाना मझौला क्षेत्र से एक अजीबोगरीब अपराध का मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने बच्चे का सौदा कर लिया और सौदा जिस औरत से किया उसने पिता की निर्मम हत्या कर दी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में थाना मझौला क्षेत्र में रहने वाला इरशाद 6 मई को लापता हो गया था. परिजनों की तहरीर पर थाना मझौला पुलिस ने इरशाद की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।11 मई को मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके में सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला।

जेल में रहकर अपने बच्चे का किया सौदा, जेल से निकले तो हो गई निर्मम हत्या, जानिए क्या था पूरा मामला

पोस्टमार्टम में इरशाद की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई. हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को जंगलों में फेंक दिया था. अब पुलिस ने इस हत्या का सनसनीखेज ख़ुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जेल में रहकर अपने बच्चे का किया सौदा, जेल से निकले तो हो गई निर्मम हत्या, जानिए क्या था पूरा मामला

पकड़े गये एक हत्या आरोपी फ़हीम ने पुलिस को जानकारी दी कि इरशाद ने अपने दो महीने के मासूम बेटे को मुमताज़ उर्फ पतली नाम की महिला को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था।इरशाद और मुमताज़ के बीच ये सौदा जेल में रहने के दौरान तारीख़ पर अदालत जाते वक्त रास्ते मे तय हुआ था।

जेल में रहकर अपने बच्चे का किया सौदा, जेल से निकले तो हो गई निर्मम हत्या, जानिए क्या था पूरा मामला

इरशाद और मुमताज़ दोनों ही शातिर अपराधी थे और जेल में बंद थे. जेल से बाहर आने के बाद इरशाद मुमताज़ से डेढ़ लाख रुपये लेने गया था, जहां मुमताज़ ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर पहले इरशाद के साथ शराब पी, फ़िर बाद में उसकी हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया.

जेल में रहकर अपने बच्चे का किया सौदा, जेल से निकले तो हो गई निर्मम हत्या, जानिए क्या था पूरा मामला

इन शातिर अपराधियों की मुलाक़ात जल्द ही दोस्ती में बदल गई. मुमताज़ उर्फ पतली को इरशाद और आसिया का पुत्र शानू पसंद आ गया।मुमताज़ ने इरशाद के बेटे शानू को गोद लेने की इच्छा जाहिर की और बदले में जेल से बाहर निकलने पर डेढ़ लाख रुपए देने का वादा किया।

जेल में रहने के दौरान शानू को मुमताज़ ने ही पालना शुरू कर दिया।इरशाद और आसिया ने मुमताज़ की ऑफर क़बूल कर ली थी।पहले मुमताज़ ज़मानत पर बाहर निकल गई और शानू को अपने साथ ले गई।

मार्च 2021 में जेल से ज़मानत होने पर इरशाद और आसिया जेल से बाहर आये. इरशाद ने मुमताज़ से जेल में हुये सौदे के मुताबिक़ बेटे शानू के सौदे के वक़्त तय हुए डेढ़ लाख रुपए मांगे।

जिसे मुमताज़ ने कुछ दिन में देने का वादा किया।बार-बार तकादा करने पर 6 मई को मुमताज़ ने फ़हीम से डेढ़ लाख रुपये देने के बहाने कॉल कर इरशाद को बुला लिया.

यहां मुमताज़ ने अपने भाई मुस्तफा और उसके दोस्त फहीम के साथ मिलकर पहले इरशाद को शराब पिलाई। फिर जंगल मे ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव तालाब में फेंककर अपने घर आ गये।

10 मई की रात को तालाब से शव निकालकर जंगल मे डाल दिया ताकि जंगली जानवर शव को खा जायें।लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस अधिकारी अनूप सिंह ने इसका सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त फहीम को गिरफ्तार कर लिया है. फहीम के साथ मुमताज़ उर्फ पतली और उसका भाई मुस्तफा मुख्य अभियुक्त हैं।शीघ्र ही मुमताज ओर मुस्तफा की गिरफ्तारी की जाएगी।