जैसा कि सभी जानते हैं पूरे भारतवर्ष में वायरस की दूसरी लहर चल रही है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है।
जिसके चलते हरियाणा राज्य के जिलों में भी बेवजह लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है।
ऐसे में सड़कों पर आवारा बेजुबान पशुओं के लिए पुलिस सहारा बनी हुई है।
फरीदाबाद पुलिस कर्मी पशुओं को चारा खिलाने और बंदरों को पानी और केले की भी व्यवस्था कर रहे है ताकि भूख के मारे इन बेजुबान पशुओं को कोई परेशानी ना हो।
चाहे थाना पुलिस हो या ट्रैफिक पुलिस सभी बेजुबान पशुओं के लिए सहारा बने हुए हैं इसका अंदाजा पुलिस की कार्यशैली से लगाया जा सकता है।
एक तरफ पुलिस महामारी से लोगों को बचाने के लिए मास्क बांट रही है, फरीदाबाद जिले के विभिन्न एरिया में तैनात पुलिस के बीट ऑफीसर लगातार लोगों को इस संबंध में जागरूक कर रहे हैं।
दूसरी तरफ पुलिस पशुओं के प्रति भी अपना इंसानियत का कर्तव्य निभा रही है।