पंजाब और हरियाणा के किसानों की फसल का भुगतान उनके चेहरों पर मुस्कान लेकर आ गया है।। दरअसल शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस बार खाद्यान्न की रिकॉर्ड खरीदारी होने के चलते पंजाब और हरियाणा के किसानों के बैंक के खातों में एमएसपी का सीधा लाभ पहुंचा है।
इस समारोह में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि क्षेत्र में नए-नए कार्य कर रहे कुछ किसानों से सीधी बात भी की और मोदी ने कहा, ”किसान मंडियों में माल बेच रहा है और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है।
पंजाब और हरियाणा के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस मार्केटिंग सत्र में पंजाब के किसानों को अब तक 18,000 करोड़ रुपये और हरियाणा के किसानों को 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।
इस मौके पर मोदी ने कहा कि इस साल अब तक पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक गेहूं की खरीद हुई है और इस खरीद के भुगतान के तौर पर 58,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाए जा चुके हैं।
गौरतलब, इस बात से सभी वाकिफ है कि केंद्र द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अक्टूबर माह से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो अभी तक जारी है। ऐसे में सरकार द्वारा नए नए कदम उठाकर किसानों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनका धरना प्रदर्शन बंद करवाया जा सकें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…