हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को देगी ये खास तोहफा, सभी को मुफ्त में मोबाइल भी मिलेंगे

0
249

हर कोने से जब नाकारात्मक ख़बरें मिल रही हैं ऐसे में हरियाणा सरकार ने नंबरदारों के लिए एक खास तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के 23 हजार से अधिक नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देना है। इसके अतिरिक्त नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे।

महामारी के इस समय में प्रदेश सरकार गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरी है। नंबरदारों के लिए उठाया गया यह कदम उनके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। प्रदेश के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के उपायुक्तों के साथ स्वामित्व तथा अन्य योजनाओं के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को देगी ये खास तोहफा, सभी को मुफ्त में मोबाइल भी मिलेंगे

महामारी काल में सभी की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में सरकार की तरफ से सहयोग सभी को रास आ रहा है। वर्तमान में हरियाणा में 23375 नंबरदारों के स्वीकृत पद है। इस योजना के अंतर्गत भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धनराशि लाभार्थियों को मुहैया कराती है।

हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को देगी ये खास तोहफा, सभी को मुफ्त में मोबाइल भी मिलेंगे

प्रदेश सरकार सामान्य वर्ग से लेकर गरीब वर्ग के लोगों को पहले भी कई तोहफे दे चुकी है। अब यह योजना सेवा संस्थान अर्थात अस्पतालों में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान करती है। यह योजना चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार व दवाएं मुफ्त उपलब्ध होती हैं।

हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को देगी ये खास तोहफा, सभी को मुफ्त में मोबाइल भी मिलेंगे

महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। गंभीरता हर तरफ बनी हुई है। महामारी पर विजय हमारे निश्चय से ही होगी। सरकार मदद तो कर रही है लेकिन आप भी दूसरों की मदद करें सतर्कता बरत कर।