ICMR द्वारा कोविड इलाज के लिए ख़ारिज की गई प्लाज़मा थेरेपी, इलाज में नही हो रही थी कारगर साबित

0
269

लोगों के लिए महामारी बहुत ही घातक साबित हो रही है। दिन प्रतिदिन लाखों की आंकड़ों में लोग जान गवा रहे हैं। महामारी के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर इतना प्रभाव पड़ा है कि लोगों की इम्यूनिटी पावर कम होती जा रही है।इसी के चलते सरकार द्वारा बहुत सी गाइडलाइन दी गई है ।

इस महामारी के चलते जहां लोगों को यह समझाया जा रहा है कि वह हरी सब्जी, का बाहर का कुछ ना खाएं ,ज्यादा से ज्यादा धूप ले ,अपने शरीर में गर्मी रखें। बीमारी के लक्षण दिखते ही अपने आप को दूसरों से दूर कर ले इस महामारी के जो लोग अस्पताल में  गंभीर स्थिति में हैं लोगों को  प्लाजमा थेरेपी दी जाती थी।

ICMR द्वारा कोविड इलाज के लिए ख़ारिज की गई प्लाज़मा थेरेपी, इलाज में नही हो रही थी कारगर साबित

जिससे मरीज की स्थिति थोड़ी सी ठीक हो जाती थी लेकिन इस लेकिन यह थेरेपी इतनी प्रभावशाली नहीं है, इसी कारण इंडियन काउंसल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा यह गाइडलाइन को रद्द कर दिया गया है।देखा गया है कि इस थेरेपी से मरीजों की मौत के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आई है। इस प्लाज्मा थेरेपी का उतना प्रभाव नहीं है इसलिए यह गाइडलाइन को खत्म कर दिया गया है।

ICMR द्वारा कोविड इलाज के लिए ख़ारिज की गई प्लाज़मा थेरेपी, इलाज में नही हो रही थी कारगर साबित

प्लासमा थेरपी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल हटा दिया गया है। सरकार द्वारा कोविड-19 बहुत गार्डलाइन दी गई हैं इसमें से एक गाइडलाइन प्लाजमा थेरेपी हुई थी जिसे अब हटा दिया गया है।