फरीदाबाद बुधवार 3 जून को शहर में सुबह से काफी ठंडा मौसम देखने को मिल रहा था । इसी के साथ शाम होते होते बरसात शुरू हो गई ।बरसात तो फिर भी ठीक है लेकिन आसमान से मोटे मोटे ओले भी पड़ने लगे ।
आपको बताना चाहूंगा कि बरसात के दौरान बीच बीच में धूप पड़ती भी दिखाई दी। तेज़ हवाओं के साथ हुई कुछ देर की बरसात ने भी कई दिनों तक भरने वाली पानी सड़कों पर जमा दिया।
आपको बताना चाहेंगे कि पिछले दो तीन दिन पहले भी मूसलाधार बरसात हुई जिस वजह से शहर की गलियों में पानी भर गया था , अब पानी सूखा भी नहीं था कि अब सड़कों पर दुबारा पानी भार गया ।
थोड़ी देर बाद बरसात बंद हो गई लेकिन चमचमाती धूप भी निकल गई । सड़कों पर निकले लोग इस तूफान के कारण सहमे हुए दिखे क्योंकि अचानक आई इस आंधी तूफान और बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया था ।
वहीं कुछ इलाकों में ये भी सूचना आई की उनके यहां ओले तो छोड़िए बूंदा बांदी भी नहीं हुई । ऐसा लगता है बादल अपना रस्ता भूल कर फरीदाबाद से होते हुए गुज़रे जिस वजह से फरीदाबाद में कुछ इलाकों में बारिश तो वहीं कुछ इलाकों में चमचमाती धूप देखने को मिली ।
अब एक बार फिर शहर में हुई बरसात के कारण जगह जगह कीचड़ और गड्ढों में पानी भरा हुआ दिखेगा । शहर के कई इलाकों में से जलभराव की समस्या सामने आएगी । आपको बताना चाहेंगे मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर कुछ ही दिनों में बरसात एक बार फिर हो सकती ।