HomeFaridabadजिले में 847 व्यक्ति महामारी को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए...

जिले में 847 व्यक्ति महामारी को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए मामले सामने आए

Published on

जिला का महामारी को हराकर बाउंस बैक करने का क्रम लगातार दो सप्ताह से निरंतर तेरहवें दिन आज बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को जिला में  847 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे जबकि संक्रमण के 435 नए मामले सामने आए हैं।

लगातार तेरहवें दिन महामारी को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी लगातार राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को यह उम्मीद बंध गई है कि अब सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी महामारी का प्रकोप जिला में निरन्तर कम होता नजर आ रहा है।

जिले में 847 व्यक्ति महामारी को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए मामले सामने आए

फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और लॉकडाउन बढाने की वजह से महामारी संक्रमण की चेन को तोड़ने में काफी हद तक सफलता मिल रही है।जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 525363 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है।

जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 488127 हो गई है।इसके अलावा 96792 महामारी पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है। अब तक जिला फरीदाबाद में महामारी 1528 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है।

जिले में 847 व्यक्ति महामारी को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए मामले सामने आए

इनमें से  लोग स्वस्थ होकर महामारी को मात दे चुके हैं। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 3149 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 4677 है। महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है।

जिला में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 308 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 794098 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 96792 लोग महामारी पोजिटिव पाए गए। जबकि 696494 लोग नेगेटिव मिले।अब तक जिला में 812 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। 

जिले में 847 व्यक्ति महामारी को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए मामले सामने आए

 जिला फरीदाबाद में आक्सीजन पर 749 और वेन्टीलेटर पर 81 केस है। जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 12.2 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है। जिला मे एक्टिव केस रेट 5.0 प्रतिशत है।इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है।

बुधवार को भी महामारी रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4677 है जिनमें से 3149 मरीज होम आइसोलेशन में है अर्थात वे अपने घर पर ही रह कर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला फरीदाबाद वासी एक लाख लोगों में से 44116 लोग कोविद टेस्टिंग करवा रहे हैं।

जिले में 847 व्यक्ति महामारी को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए मामले सामने आए

उपायुक्त यशपाल ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे महामारी को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने  मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चैट बोट  के माध्यम से सूचनाएं देने की व्यवस्था भी की है। 

Latest articles

Faridabad की ये बेटी चीन में लहराएगी देश का परचम, यहां जानें कौन है वो बहादुर बेटी

हमारे देश के बेटे और बेटियों की बात ही कुछ ओर हैं, वह देश...

Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

शहर के जो लोग तिगांव क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों से तंग हैं, ये...

बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई Faridabad की जनता की परेशानी, इन मार्गों पर घंटों तक फसे रहे वाहन

अभी हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात से शहर की जनता को भीषण गर्मी...

29 सितंबर को Faridabad की ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में आएंगे स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता

ओमेक्स वर्ल्डस्ट्रीट हमेशा ग्राहकों की खुशी के लिए मशहूर हस्तियों के साथ विशेष शाम...

More like this

Faridabad की ये बेटी चीन में लहराएगी देश का परचम, यहां जानें कौन है वो बहादुर बेटी

हमारे देश के बेटे और बेटियों की बात ही कुछ ओर हैं, वह देश...

Faridabad की इस विधानसभा की 20 सड़कें होगी दुरूस्त, जनता को मिलेगी सहूलियत

शहर के जो लोग तिगांव क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों से तंग हैं, ये...

बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई Faridabad की जनता की परेशानी, इन मार्गों पर घंटों तक फसे रहे वाहन

अभी हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात से शहर की जनता को भीषण गर्मी...