पुलिस कमिश्नर ने किया फरीदाबाद के आस पास के गाँवों का दौरा, महामारी की स्थिति का लिया जायज़ा

0
265

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने आज गांव मंधावली, सदपुरा और चांदपुर का दौरा किया।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ एवं मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन, एसीपी तिगांव पृथ्वी सिंह, SO to CP एसीपी अशोक वर्मा एवं थाना एसएचओ सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दौरा गांव में रह रहे लोगों को वायरस के संबंध में जागरूक करने के लिए और लोगों को वैश्विक महामारी के दौर में हालचाल जानने के लिए किया गया था।

पुलिस कमिश्नर ने किया फरीदाबाद के आस पास के गाँवों का दौरा, महामारी की स्थिति का लिया जायज़ा

इस दौरान मौजूद डीसीपी बल्लभगढ़ डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने मौजूद लोगों को कोविड-19 बीमारी के बारे में बताया और कहा कि इससे बचने के लिए सभी वैक्सीनेशन कराएं, मास्क का निरंतर इस्तेमाल करें, साबुन से हाथ धोते रहें।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने ठीकरी पहरे पर मौजूद लोगों को n95 मास्क भी बांटे।

पुलिस कमिश्नर ने किया फरीदाबाद के आस पास के गाँवों का दौरा, महामारी की स्थिति का लिया जायज़ा

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। कोविड-19 को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना भी बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि गांव में जो भी कोई लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करता है तो उनको गांव के लोग समझाएं।

पुलिस कमिश्नर ने किया फरीदाबाद के आस पास के गाँवों का दौरा, महामारी की स्थिति का लिया जायज़ा

सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की अनदेखी ना करे, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें, महामारी को कम करने में गांव के लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।