आधार कार्ड के मिस मैच की वजह से टूटी शादी ,फिर बारात वापिस लौटी

0
460

आपने शादी टूटने के अलग अलग मामले सुने होंगे या देखे ही होंगे ,लेकिन कुछ मामले ऐसे है जिन्हे जानकर आप उन पर भरोसा भी नहीं कर पाएंगे । एक ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जिसे जान कर आप भी दंग रह जाएंगे ।

आधार कार्ड के मिस मैच की वजह से टूटी शादी ,फिर बारात वापिस लौटी

आपने तरह-तरह के आधार कार्ड के मामले सुने होंगे। लेकिन आज हम ऐसी घटना की बात करने वाले हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे । इस आधार कार्ड के अनोखे मामले में एक कपल की शादी टूट गई । आधार कार्ड के मिसमैच की वजह से यह शादी टूट गई ।

इस घटना के बाद दुल्हन रोने लगी और उसके घरवालों ने न्याय के लिए पुलिस से संपर्क किया। आधार कार्ड में मिसमैच होने की वजह से दूल्हे-दुल्हन के परिवारों में लड़ाई होने लगी थी।

क्या है पूरा मामला ?

आधार कार्ड के मिस मैच की वजह से टूटी शादी ,फिर बारात वापिस लौटी

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भला ऐसा क्या मिस मैच को शादी ही तोड़ दी तो आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला –
गौर तलब, यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंतुर का है। बात ये है कि लड़के वालों ने लड़की के पिता का आधार कार्ड देखा। लेकिन उनके आधार कार्ड में दिए गए सरनेम में ‘रेड्डी’ नहीं था। दोनों परिवारों में झगड़ा होने की वजह से शादी टूट गई है। दूल्हन रोने लगी थी। उन्होंने पुलिस स्टेशन में जाकर न्याय मांगा।

असल में शादी को लेकर दोनों परिवार में काफी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन आधार कार्ड में हुए मिसमैच की वजह से शादी आखिरी वक्त में टूट गई। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, दूल्हन का परिवार दूल्हे वालों के फैसले को काफी गलत बता रहा है।

समाज में हमेशा लड़के वालों का ऊंचा दर्जा दिया गया है ,इसलिए लड़की वाले भी इनके खिलाफ आवाज उठाएं भी तो भला उनकी मदद कौन करे !