16 साल के लड़के ने चांद की खींची ऐसी फोटो, जिसे देखकर आप भी कहेंगे क्या फोटो खींची है

0
514

देशभर में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के टैलेंट वीडियो वायरल होते रहते हैं वही अब सोशल मीडिया पर पुणे का रहने वाला एक लड़का चर्चा में बना हुआ है। लड़के का नाम प्रथमेश जाजू है जिसने चांद की बहुत खूबसूरत फोटोज खींचकर लोगों को हैरान कर दिया है प्रथमेश की क्लिक की हुई चांद की वहीँ फोटोज सोशल मिडिया पर वायरल है।


प्रथमेश ने बताया ,मैंने 3 मई को रात 1 बजे फोटो क्लिक की थी मैंने करीब 4 घंटे वीडियो और फोटो कैप्चर की इसके बाद इसे प्रोसेस करने में 38 -40 घंटे लगते है 50000 फोटोज के पीछे मुख्य वजह चांद की सबसे क्लियर फोटो लेना था।

16 साल के लड़के ने चांद की खींची ऐसी फोटो, जिसे देखकर आप भी कहेंगे क्या फोटो खींची है


रॉ डेटा करीब 100 एमबी का था और जब आप इसे प्रोसेस करते है तो डेटा की साइज बढ़कर करीब 186GB हो गया जब मैंने उन्हें एक साथ स्टीच किया तो फाइनल डेटा करीब 600MB तक पहुंच गया प्रथमेश ने बताया मैंने कुछ कुछ आर्टिकल पड़े और यूट्यूब पर वीडियो देखें।


प्रथमेश ने कहा ,’यह फोटोज 3D इफेक्ट देने के लिए क्लिक की गई दो अलग फोटोज का HDR कंपोसैट है यह थर्ड क्वॉटर मिनरल मून का मेरा सबसे डिटेल्ड और स्पष्ट शॉट है।

16 साल के लड़के ने चांद की खींची ऐसी फोटो, जिसे देखकर आप भी कहेंगे क्या फोटो खींची है


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर प्रतिदिन लोगों के टैलेंट वीडियो वायरल होते रहते हैं। टैलेंट भी ऐसा जिसे देखकर लोग दांतो तले अपनी उंगलियां दवा ले वही अब इस फोटो ने पूरे इंटरनेट पर सनसनी मचाई हुई है। लोग जमकर इस फोटो को शेयर कर रहे हैं।