महामारी से ठीक हो चुके लोगों के लिए अब इस केयर सेंटर की होगी शुरुआत, विज ने दी जानकारी

0
295

हरियाणा सरकार महामारी से ठीक हो चुके लोगों के लिए पोस्ट कोरोना केयर सेंटर की शुरू करेगी। केयर सेंटर का नाम उमंग होगा। ‌ राज्य के सभी सरकारी और बड़े अस्पतालों में इसके शुरुआत होगी। ‌ यह जानकारी राज्य के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को दी।


अनिल विज ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रहा है। इससे ठीक होने के बाद भी लाेगाें को गंभीर समस्‍याएं हो रही हैं। हरियाणा सरकार इस तरह के हालात से भी निपटने की तैयारी कर रही है।

महामारी से ठीक हो चुके लोगों के लिए अब इस केयर सेंटर की होगी शुरुआत, विज ने दी जानकारी

विज ने बताया कि प्रदेश में ‘उमंग’ के नाम से पोस्ट कोरोना केयर सेंटर की शुरूआत होने जा रही है और ये सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्रदेश में तमाम बड़े अस्पतालों में दी जाएगी।

इसके साथ ही हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ने के बीच सरकार अब इसके इलाज के लिए दवा विदेश से मंगवाएगी। अनिल विज ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी एकदम से सामने आई है। इसके चलते बाजार में जरूरत के मुताबिक दवा उपलब्ध नहीं है।

विदेश से इसकी दवा मंगाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। विज ने बताया कि इस संबंध में एक बैठक हुई। बैठक में फैसला किया गया कि हरियाणा सरकार ग्लोबल टैंडर के तहत कोरोना वैक्‍सीन की एक करोड़ डोज दवा मंगवाएगी, ताकि प्रदेश में इसकी कमी ना रहे। उन्हाेंने दोहराया कि केंद्र सरकार से रेग्यूलर वैकसीन मिल रही है।


इसके साथ ही अनिल विज ने पंचकूला स्थित एक बड़े अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंत्री अनिल विज को इस अस्‍पताल के खिलाफ एक पत्र लिखा था।

महामारी से ठीक हो चुके लोगों के लिए अब इस केयर सेंटर की होगी शुरुआत, विज ने दी जानकारी

इसमें उन्हाेंने अस्पताल पर आरोप लगाया था कि मरीज से तय कीमत से ज्यादा चार्ज वसूले गए। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने मामले पर संज्ञान लिया है।

अनिल विज ने कहा कि महामारी काल में जनता को सुख सुविधाएं देने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुनाफाखोरों पर भी नकेल कसा है। उनकी कोशिशों का ही असर है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से घटने लगे हैं।