महामारी के दौर में झुग्गी झोपड़ी वाले गरीब लोगों के लिए खाने का संकट छाया हुआ है।
ऐसे में पुलिसकर्मी भी इन लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं।
पुलिस चौकी सेक्टर 11 के पुलिसकर्मी आपस में पैसा इकट्ठा कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को सुखा राशन बांट रहे हैं।
प्रभारी चौकी सेक्टर 11 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को जहां पर भी मालूम होता है कि यह परिवार भोजन के संकट से जूझ रहा है तो वह या तो किसी प्राइवेट संस्था का सहयोग लेते हैं या फिर आपस में ही पुलिसकर्मी पैसा बांट कर मदद करते हैं।
प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर 11 ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी लोगों को फ्री में मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी टीम ऐसे कार्य करने में बहुत खुश होती है क्योंकि जब भी हम किसी की भलाई करने का कार्य करते हैं तो हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और उसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ हम लोगों की मदद करते रहते हैं।