हरियाणा रोडवेज सेवा हुई शुरू, ये है फरीदाबाद से चलाई गई सभी बसों का समय एवं सूची

0
662

हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा 4 जून से शुरू की जा रही है। महाप्रबंधक राजीव नागपाल ने बताया कि अंतर्राज्यीय रूट पर बल्लबगढ़ से अलीगढ़-पलवल के लिए बस सुबह 6.30 बजे व 11 बजे.

बल्लबगढ़ से आगरा-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 7 बजे व 10 बजे बल्लबगढ़ से अलीगढ़-बल्लबगढ़ के लिए 12 बजे, बल्लबगढ़ से जयपुर-बल्लबगढ़ सुबह 5.40 बजे, बल्लबगढ़ से बुलंदशहर-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 8 बजे चलेंगी।

हरियाणा रोडवेज सेवा हुई शुरू, ये है फरीदाबाद से चलाई गई सभी बसों का समय एवं सूची

उन्होंने बताया कि राज्यीय रूट पर बल्लबगढ़ से चंडीगढ़-बल्लबगढ़ के लिए 5.30 बजे, बल्लबगढ़ से हिसार-गुरूग्राम-रोहतक-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 6 बजे, बल्लबगढ़ से भिवानी वाया झज्जर-बल्लबगढ़ दोपहर बाद एक बजे, बल्लबगढ़ से गुरूग्राम दोपहर बाद 3.30 बजे, बल्लबगढ़ से हथीन वाया सोहना सायं 5 बजे.

बल्लबगढ़-सोहना-नारनौल-बल्लबगढ़ सुबह 6 बजे, बल्लबगढ़-गुरूग्राम सुबह 7 बजे व सायं 5.30 बजे, बल्लबगढ़-होडल सायं 5 बजे, बल्लबगढ़-हथीन सायं 4.30 बजे, बल्लबगढ़-सोहना वाया धौज सायं 5 बजे चलेंगी। इसी प्रकार जिला में बल्लबगढ़-बदरपुर बोर्डर-बल्लबगढ़ सुबह 7 बजे व 8 बजे, बल्लबगढ़-मोहना वाया छायसा-बल्लबगढ़ सुबह 8 बजे.

हरियाणा रोडवेज सेवा हुई शुरू, ये है फरीदाबाद से चलाई गई सभी बसों का समय एवं सूची

बल्लबगढ़-मोटूका-दूल्हपुर-बल्लबगढ़ सुबह 7.50 बजे, बल्लबगढ़-तिगांव-कबूलपुर-मंझावली सुबह 8.30 बजे, बल्लबगढ़-ददसिया-बल्लबगढ़ सुबह 8.30 बजे, बल्लबगढ़-राजपुरा-बल्लबगढ़ सुबह 7 बजे, बल्लबगढ़-सूरजकुंड-बल्लबगढ़ 8 बजे, बल्लबगढ़-बागपुर सोलडा-बल्लबगढ़ 10 बजे.

हरियाणा रोडवेज सेवा हुई शुरू, ये है फरीदाबाद से चलाई गई सभी बसों का समय एवं सूची

बल्लबगढ़-शाहबाद-बल्लबगढ़ 9.30 बजे चलेंगी। उन्होंने बताया कि बल्लबगढ़ से गुरूग्राम, होडल, हथीन तथा सोहना वाया धौज के लिए रात्रि सेवा आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि टिकट के लिए लिंक पर https://ors.hartrans.gov.in संपर्क किया जा सकता है।