पानी की किल्लत से परेशान होकर सीएम को की शिकायत, लोगों को हो रही है परेशानी

0
238

गर्मियों का आगाज होते ही जिले में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 55 के वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

सेक्टर-55 वासियों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से पानी उपलब्ध करवाने की मांग ट्वीट के माध्यम से की है। लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया जा रहा है। वहीं लोगों के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है।

पानी की किल्लत से परेशान होकर सीएम को की शिकायत, लोगों को हो रही है परेशानी

मजबूरी में लोग ढाई से तीन हजार रुपये मेें पानी के टैंकर मंगाने के लिए मजबूर हैं। समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो सेक्टर निवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं नगर निगम अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा ने समस्या का निपटारा कराने का आश्वासन दिया है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि सेक्टर-55 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का बसाया हुआ है। सेक्टर में तकरीबन 25 हजार की आबादी है।

करीब आठ साल पहले एचएसवीपी ने सेक्टर को नगर निगम को हस्तांतरण कर दिया था। जब से सेक्टर निगम में आया है तब से यहां पानी का संकट बना हुआ है।



गौरतलब है कि महामारी के चलते निगम के 50 प्रतिशत स्टाफ को ही आने की अनुमति है वही प्रशासन के इस फैसले की आड़ में निगम के ज्यादातर अधिकारी घर पर आराम फरमा रहे हैं।

पानी की किल्लत से परेशान होकर सीएम को की शिकायत, लोगों को हो रही है परेशानी

अधिकारियों के आराम फरमाने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाएं लेने के लिए भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है।