आधी खुली बाजर में दुकानें तो व्यापारीयों ने कहा “थोड़ा है थोड़े की जरुरत है”

0
298

फरीदाबाद : 23 मई की शाम को सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया लेकिन इस बार सरकार द्वारा दी गई रियायत दी गई इस लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों को पर विचार कर सरकार ने मार्केट की दुकानों को खोलने का फैसला लिया ।

हालांकि यह फैसला कुछ इस प्रकार लिया गया कि कभी दाएं तो कभी बाय ओर की दुकानें ही खुलेंगीं सरकार ने इस बार व्यापारी वर्ग को ध्यान में रखा है सम विषम की तर्ज पर दुकानें खोली जाएंगी ।

आधी खुली बाजर में दुकानें तो व्यापारीयों ने कहा "थोड़ा है थोड़े की जरुरत है"

इन दुकानों को खोलने का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखा गया है हालांकि इससे व्यापार वर्ग में थोड़ी सी नाराजगी है तो कोई इस फैसले का समर्थन कर रहा है बाजार में आधी दुकानें तो खुली लेकिन इनके खुलने व बंद होने व समय को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है

आधी खुली बाजर में दुकानें तो व्यापारीयों ने कहा "थोड़ा है थोड़े की जरुरत है"

हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर ने कहा की दुकानों के खुलने की समय सीमा बढ़ाई जाए जिसके चलते केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से भी करेंगे मुलाकात

उन्होंने समय में थोड़ा बदलाव करने की भी मांग की हैं। वहीं, बाजार में आधी दुकानें खुलने के बाद कोविड नियमों की धज्जियां भी कई जगहों पर उड़ती हुई नजर आई। कुछ बाजारों में तो दुकानदारों की मनमर्जी साफ तौर पर दिखाई दी

आधी खुली बाजर में दुकानें तो व्यापारीयों ने कहा "थोड़ा है थोड़े की जरुरत है"

दुकानदार सोहन ने कहा कि सभी दुकानें पूर्ण रूप से खोल देनी चाहिए और लोगों को भी जागरूक होना चाहिए कि वह ज्यादा संख्या में ना आए और मार्केट में पुलिस का पहरा भी बढ़ा देना चाहिए

आधी खुली बाजर में दुकानें तो व्यापारीयों ने कहा "थोड़ा है थोड़े की जरुरत है"

प्रवीण जैन ने कहा सरकार का यह अहम फैसला है जिसके चलते महामारी को रोकने में मदद मिलेगी और अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम कोरोनावायरस जल्द ही पा लेंगे

आधी खुली बाजर में दुकानें तो व्यापारीयों ने कहा "थोड़ा है थोड़े की जरुरत है"

दीनदयाल ने कहा की दुकानदारों को ज्यादा समय देना चाहिए जिससे हमारे काम का रोका और हमारे बच्चों का पेट भर सके क्योंकि पिछले साल जब लोग डाउन लगा था उससे अभी तक हम उबर नहीं पाए हैं कि अब हमारी जो दुकान बंद करने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं खोलने की समय सीमा बढ़ाई जाए