जिले में लगातार जा रहा है संक्रमण का ग्राफ़ नीचे पर फिर भी सावधानी बरतने की है ज़रूरत: पोलिसआयुक्त ओपी सिंह

0
235

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस महामारी पर नियंत्रण लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में एवं नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 370 मामले दर्ज कर 461 दोषियों को गिरफ्तार किया है जिसमे दवाओं की कालाबाजारी करने वाले 10 तथा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी शामिल है|

जिले में लगातार जा रहा है संक्रमण का ग्राफ़ नीचे पर फिर भी सावधानी बरतने की है ज़रूरत: पोलिसआयुक्त ओपी सिंह

पुलिस द्वारा अभी तक 87576 मास्क वितरित किये गए हैं तथा 62602 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है| वहीँ 34,637 लोगों द्वारा मास्क न पहनने पर उनका मास्क का चालान काटकर 1 करोड़ 73 लाख 18 हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है|

जिले में लगातार जा रहा है संक्रमण का ग्राफ़ नीचे पर फिर भी सावधानी बरतने की है ज़रूरत: पोलिसआयुक्त ओपी सिंह

कोविड ड्यूटी में तैनात 347 पुलिसकर्मी अभी तक पॉजिटिव हुए हैं जिनमे से 194 पुलिसकर्मी महामारी को मात देकर वापिस अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो चुके हैं।

जिले में लगातार जा रहा है संक्रमण का ग्राफ़ नीचे पर फिर भी सावधानी बरतने की है ज़रूरत: पोलिसआयुक्त ओपी सिंह

ओपी सिंह ने कहां की महामारी के मामलों में कमी आ रही है परंतु नियमों में लापरवाही बरतने से संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है इसलिए नागरिक कोरोना संबंधित उचित सावधानियां बरतें और अपने व अपने परिवार को इस महामारी से बचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।