छूट मिलते ही बढ़ गई लापरवाही, बिना मास्क बाजारों में घूमते नजर आए लोग

0
217

सुरक्षित हरियाणा के तहत हरियाणा सरकार ने इस बार सम विषम फार्मूले के तहत दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। सोमवार से जिले भर के सभी बाजारों में दुकानें खुल गई। दुकानें खुलने से जहां व्यापारियों ने राहत की सांस ली वहीं लोगों की लापरवाही एक बार फिर से देखने को मिली। बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहकों ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। लोगों ने ना मास्क लगाया और ना ही आपस में शारीरिक दूरी रखी।

दरअसल, प्रदेश के खट्टर सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस बार लॉकडाउन में लोगों को कई प्रकार की छूट दी गई है जिसमें दुकानों को खोलना भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सम विषम तरीके से शहर भर में दुकानें खुल रही हैं वहीं जो दुकान अकेले हैं उसे भी पूरा दिन खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

छूट मिलते ही बढ़ गई लापरवाही, बिना मास्क बाजारों में घूमते नजर आए लोग

दुकानों के खुलने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि कई व्यापारिक संगठन प्रशासन से बाजारों को खोलने की गुहार लगा चुकी है वहीं अब बाजारों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। दुकानों के खुलते ही बाजारों में चहल पहल देखने को मिली। एनआईटी एक स्थित बाजार में अलर्ट के पहले दिन यानी सोमवार को ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की वही नियमों की भी अवहेलना की। बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के इधर उधर घूमते हुए नजर आए।

छूट मिलते ही बढ़ गई लापरवाही, बिना मास्क बाजारों में घूमते नजर आए लोग

गौरतलब है कि महामारी के बढ़ते मामलों के बीच अंतिम विकल्प के रूप में पूरे हरियाणा में लॉकडाउन लगाया गया था। ‌ फरीदाबाद में भी पहले वीकेंड लॉकडाउन, साप्ताहिक लॉकडाउन, महामारी अलर्ट के तहत सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन लगाया गया है। सुरक्षित हरियाणा के तीसरे चरण में सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से लोगों को काफी छूट दी गई है जिसका आमजन गलत फायदा उठा रहे हैं तथा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।