राहत भरी खबर: दिन प्रतिदिन कम हो रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, बेड भी हो रहे हैं खाली

0
246

जिले भर में महामारी के मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है वही अब जिले के अस्पतालों में भी 70 फ़ीसदी तक बेड खाली हो गए हैं। इसमें ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू और वेंटिलेटर के सभी बेड शामिल है।

दरअसल, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वेबसाइट में प्रतिदिन बेड से संबंधित जानकारियां मिलती हैं वही अब इस वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों से खबर आई है कि शहर भर के 70 फ़ीसदी बेड खाली है। अब महामारी से ग्रसित मरीजों का उपचार कराने के लिए तीमारदारों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

राहत भरी खबर: दिन प्रतिदिन कम हो रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, बेड भी हो रहे हैं खाली

राहत की बात यह है कि पिछले 18 दिन से लगातार कोरोना के नए मरीज कम मिल रहे है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। ठीक होने वालों में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या 80 फीसदी से ज्यादा है तो अस्पताल में भर्ती मरीजों के ठीक होने की रफ्तार 40 फीसदी है। बहरहाल, पिछले 18 दिनों में रिकवरी रेट 96.9 फीसदी तक पहुंच गया है और एक्टिव केस 2.3 फीसदी रह गए हैं। बहरहाल, कोरोना के तेजी से कम हो रहे इस संक्रमण के बाद अब अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम हो रहा है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर रात आठ बजे के अपडेट आंकडों के मुताबिक विभिन्न श्रेणी में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हो चुके हैं।

राहत भरी खबर: दिन प्रतिदिन कम हो रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, बेड भी हो रहे हैं खाली

3175 कुल बेड

2271 खाली बेड

1323 आक्सीजन के बेड खाली

660 नान आक्सीजन के बेड खाली

288 आईसीयू के बेड खाली

67 वेंटिलेटर खाली

गौरतलब है कि मई की शुरुआत में बेड के लिए पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ था। ‌ मरीज के तीमारदार एक अदद बेड के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आए। उस समय मरीज सहित तीमारदार को काफी दिक्कतों का सामना करना वहीं अब जिले में हालात सामान्य होने लगे हैं। ‌ महामारी के आंकड़ों में भी दिन प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं प्रशासन की ओर से भी अब लोगों की मदद के लिए कई इंतजाम किए गए हैं।