फरीदाबाद सहित हरियाणा के इन जिलों में ब्लैक फंगस बरपा रहा अपना कहर, लगातार आ रहे हैं मरीज

0
217

महामारी से जहां एक तरफ हरियाणा में राहत देखी जा रही है, वहीँ दूसरी तरफ ब्लेक फंसग इस राहत को चिंता में बदल रहा है। प्रदेश में ब्‍लैक फंगस यानि म्‍यूकोर माइकोसिस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। राज्‍य में ब्लैक फंगस के राेज नए मरीज सामने आ रहे हैं और इससे मौतें भी हो रही हैं। इससे लोगों में दहशत बढ़ रही है और दवाओं की कमी से सरकार भी चिंतित है।

अभी महामारी से राहत भी नहीं मिली कि एक और बीमारी ब्लैक फंसग ने जीना हराम कर दिया। यह बीमारी सबसे ज्यादा गुरुग्राम, अंबाला, फरीदाबाद, हिसार और पानीपत जिलों में अपने पैर पसार रही है। गुरुग्राम में 156 केस अभी तक सामने आ चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी। अंबाला में तीन लोग मर गए, जबकि फरीदाबाद में पांच लोगों की जान चली गई। हिसार में 95 केस आए और सबसे ज्यादा सात लोगाें की इससे मौत हुई है।

फरीदाबाद सहित हरियाणा के इन जिलों में ब्लैक फंगस बरपा रहा अपना कहर, लगातार आ रहे हैं मरीज

प्रदेश में ब्‍लैक फंगस लगातार अपने पांव पसार रही है और राज्‍यभर से इसके मामले सामने आ रहे हैं। ब्लैक फंसग की गंभीरता को देखते हुए। हरियाणा सरकार ने इसे पहले ही नोटिफाइड डिजीज घोषित कर चुकि है। इस बीमारी से पानीपत जिले में चार लोगों की मृत्यु हुई। ब्लैक फंगस के वायरस वातावरण में प्राकृतिक रूप से होते हैं। आमतौर पर उनका खास खतरा नहीं होता, लेकिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो तो यह घातक रूप ले लेता है।

फरीदाबाद सहित हरियाणा के इन जिलों में ब्लैक फंगस बरपा रहा अपना कहर, लगातार आ रहे हैं मरीज

यह सांस के जरिये साइनस और फेफड़ों में जाकर नुकसान पहुंचाते हैं। यदि शरीर में कहीं घाव हो तो वहां भी इसका असर हो सकता है। ब्लैक फंसग जानलेना बीमारी है। देश के दूसरे राज्यों की तरह ही महामारी के बीच हरियाणा में ब्लैक फंगस का जाल फैलने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में 10.4 प्रतिशत लोग शुगर के मरीज हैं यानी 2.86 करोड़ की आबादी में 30 लाख 30 हजार लोगों पर ब्लैक फंगस का खतरा मंडरा रहा है।

फरीदाबाद सहित हरियाणा के इन जिलों में ब्लैक फंगस बरपा रहा अपना कहर, लगातार आ रहे हैं मरीज

प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ा दी है। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही कहा कि हम इस बीमारी के असरदार इलाज का रास्ता ढूंढने में लगे हैं।