औद्योगिक नगरी की आबोहवा हो रही है खराब, 5 दिनों में इतना बढ़ गया है एक्यूआई

0
288

जिले में तूफान के बाद जहां प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली थी वही अब एक बार फिर से फरीदाबाद की आबोहवा खराब होने लगी है। फरीदाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर चार गुणा तक बढ़ गया। पांच दिन पहले शहर में एक्यूआई 74 रहा जो बढ़कर 271 तक के स्तर पर पहुंच गया।

बीते तीन दिन से शहर में लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ा हुआ दिख रहा है।

औद्योगिक नगरी की आबोहवा हो रही है खराब, 5 दिनों में इतना बढ़ गया है एक्यूआई

हालांकि बीते सप्ताह बारिश ने प्रदूषण का स्तर कम कर दिया था और एक्यूआई में सुधार हुआ जो सामान्य स्थिति में बना रहा। लेकिन तीन दिन से एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है। जिले में मंगलवार को एक्यूआई का स्तर 268 दर्ज किया गया। जोकि खराब श्रेणी में आता है।


जिले में प्रदूषण की बात करें तो मंगलवार को ये बढ़े हुए स्तर के साथ सामान्य से करीब पांच गुना अधिक रहा है। वहीं शाम छह बजे तक अलग- अलग क्षेत्रों की बात करें तो सेक्टर-16 की हवा सबसे ज्यादा खराब रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 दर्ज किया गया।

औद्योगिक नगरी की आबोहवा हो रही है खराब, 5 दिनों में इतना बढ़ गया है एक्यूआई

सेक्टर 30 क्षेत्र का एक्यूआई 140 और एनआईटी क्षेत्र का एक्यूआई 170 दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों की तुलना में बल्लभगढ़ क्षेत्र की हवा कुछ साफ रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 107 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। हालांकि बल्लभगढ़ में एक्यूआई का स्तर पहले सामान्य स्तर तक पहुंच चुका था।


जिले में गर्मी बढ़ रही है, मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले सप्ताह बारिश के कारण तापमान में कमी आई थी, जो अब लगातार बढ़ रहा है। मौसम में हवा मात्र 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से है।