देश में जल्द लग सकता है 12+ वालों को टीका, जानिये सरकार कब तक दे सकती है मंजूरी

    0
    211

    महामारी का प्रकोप इस समय देश के हर कोने में बच्चा – बच्चा देख रहा है। दूसरी लहर का कहर कम ज़रूर हुआ है लेकिन चिंता अभी भी बनी हुई है। टीकाकरण देश में हो रहा है। ऐसे में अमेरिका की दिग्गज दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने भारत में उसकी वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने की मांग करते कहा है कि उसका टीका भारत में फैले वैरियंट के खिलाफ काफी असरदार है और यह 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चो को भी लगाया जा सकता है।

    टीकाकरण काफी समय से देश में चल रहा है। तीसरी लहर की आशंका से पहले टीकाकरण की रफ़्तार को तेज़ करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। ऐसे में फाइजर ने कहा है कि भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ और भारतीय लोगों पर उसका टीका काफी प्रभावी दिखा है। इस टीके को एक माह के लिए दो से आठ डिग्री तापमान में रखा जा सकता है।

    देश में जल्द लग सकता है 12+ वालों को टीका, जानिये सरकार कब तक दे सकती है मंजूरी

    जितने ज़्यादा लोग वैक्सीन लेंगे उतना कम खतरा महामारी फैलने का होगा। लेकिन कई लोग टीके से ही डर रहे हैं। फाइजर जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच भारत को अपनी वैक्सीन की पांच करोड़ डोज देने के लिए तैयार है। पांच करोड़ डोज काफी अधिक होती हैं देश के लिए यह काफी असरदार रहेगी। महामारी से निपटना सभी चाहते हैं।

    देश में जल्द लग सकता है 12+ वालों को टीका, जानिये सरकार कब तक दे सकती है मंजूरी

    इस समय देश में भयावह रूप महामारी ने धारण किया हुआ है। भले ही मामले कम हुए हों लेकिन खतरा ताला नहीं है। इसी संबंध में भारत के साथ बातचीत में शामिल फाइजर के एक सूत्र ने कहा, ‘भारत और विश्व में वर्तमान स्थिति सामान्य नहीं है। ऐसे में हमें इस स्थिति के दौरान किए जाने वाले काम को आमतौर पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की तरह नहीं लेना चाहिए।

    देश में जल्द लग सकता है 12+ वालों को टीका, जानिये सरकार कब तक दे सकती है मंजूरी

    अब देखना यह है कि सरकार इसकी अनुमति कब तक देती है। सभी जल्द से जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर इस समय अपना कहर मचा रही है।