भाजपा की मनोहर सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, इन 2 जगहों पर होगा आयोजन

0
278

प्रदेश में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 29 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन फरीदाबाद विधानसभा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, जिला अध्यक्ष मनीष बत्रा तथा एनआईटी विधानसभा के जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, नंगला के मंडल अध्यक्ष आदेश यादव की देखरेख में होगा।

शिविर का आयोजन 29 मई को ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रवाल धर्मशाला तथा नंगला एंक्लेव पार्ट 2 स्थित केडी कान्वेंट स्कूल में होगा।

भाजपा की मनोहर सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, इन 2 जगहों पर होगा आयोजन

प्रदेश में भाजपा की मनोहर सरकार ने अपने कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन 7 वर्षों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश हित के लिए बड़े कदम उठाए हैं वहीं अब कार्यकाल के 7 वर्ष पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। इसी खुशी को व्यक्त करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


गौरतलब है कि इन दिनों महामारी के चलते थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की कमी देखने को मिल रही थी वही स्वास्थ्य विभाग की ओर से खून की कमी को पूरा करने के लिए पिछले दिनों छोटे-छोटे रक्तदान शिविर का आयोजन करने के आदेश दिए गए थे।

भाजपा की मनोहर सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, इन 2 जगहों पर होगा आयोजन

आदेशों के बाद तमाम समाजसेवी संस्थाएं लगातार शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है तथा लोगों की मदद कर रही है वही अब भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



फरीदाबाद विधानसभा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने बताया कि लोगों की मदद के लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश में कई अहम निर्णय लिए गए हैं वही फरीदाबाद का भी उच्चतम विकास हुआ है ऐसे में कार्यकाल के 7 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।