महामारी के कारण इस समय अधिकतर शैक्षिक संस्थान बंद पड़े हैं। दूसरी लहर ने सबकुछ बंद करवा दिया है। कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। महामारी के मामलो में में लगातार गिरावट के बावजूद हरियाणा में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। महामारी से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था जिसे 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
आने वाले समय में हो सकता है इसे और बढ़ा दिया जाए। नए मामलों को ऊपर ही यह सब निर्भर रखता है। अब नए फैसले के जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिखित आदेश जारी किए जाएंगे। पिछले कुछ दिनाें से चर्चाएं चल रही थीं कि राज्य में स्कूल 1 जून से खुल सकते हैं।
स्कूलों में 15 जून के बाद ऑनलाइन पढाई करवाई जा सकती है। हर तरफ इस समय महामारी के कारण लोग अपने कामों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रदेश में पहली जून से स्कूल खुलने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया कि स्कूल खोलकर बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। लाकडाउन में ढील देकर बाजार खोलने की बात और है तथा स्कूलों को खोलने की और।
महामारी के नए मामलों में गिरावट बेशक है लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में होने के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक बढ़ा दिया गया है।
ऑनलाइन पढाई 15 जून के बाद शुरू हो सकती है। स्कूल खोलने का फैसला अभी नहीं लिया जा सकता है। महामारी का प्रकोप थमा नहीं है। हर तरफ स्थिति भयावह है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…