गूगल देगा 7 करोड रुपए की धनराशि, बस करना होगा यह काम

0
293

गूगल ने एक ऐसा ऑफर निकाला है जिसमें आप घर बैठे रातो रात करोड़पति बन जाएंगे। Google ने टेक्निकल प्रोफेशनल के लिए एक धमाकेदार एलान किया है. नई घोषणा के तहत Google ने कहा है कि उसके एंड्रायड 12 के दोनों बिल्ट मे सिक्योरिटी खामी को खोजेगा उसे 7 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी. Google ने हाल ही मे Andriod 12 का पब्लिक बीटा वर्जन जारी कर दिया है.

Andtiod 12 का बीटा वर्जन फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए है और इसका स्टेबल वर्जन इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा.

गूगल देगा 7 करोड रुपए की धनराशि, बस करना होगा यह काम

Android 12 के बीटा वर्जन के साथ कुछ फीचर्स का आनंद ले सकते हैं. बीटा वर्जन में बग हो सकते हैं. इसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. इसका असर आपके फोन के फंक्शन पर पड़ सकता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए Google ने ऐलान किया है कि Android 12 में टेक्निकल एक्सपर्ट खामी निकालें.

सिर्फ है इतने दिना का समय
Google ने कहा है कि 18 मई से 18 जून तक जो गलती खोजेगा, उसे 50 प्रतिशत का बोनस भी रिवॉर्ड अमाउंट के साथ दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार कुछ और नॉन-एंड्रायड खामियां है जो एंड्रायड सिक्योरिटी के लिए कमजोर है उन्हें भी इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत लिया जा सकता है.

गूगल देगा 7 करोड रुपए की धनराशि, बस करना होगा यह काम

सिक्योरिटी रिसर्चर जो Google बग बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें लेटेस्ट Android 12 Beta 1 और Android 12 Beta 1.1 को एनालाइज करना होगा. ये पिक्सल डिवाइस के लिए उपलब्ध है. एंड्रॉयड सिक्योरिटी रिवार्ड प्रोग्राम में वैसे बग्स कवर किए जाएंगे जो एलिजिबल डिवाइस पर मौजूद है और कंपनी के दूसरे रिवार्ड प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है.