फरीदाबाद में सफाई के लिए लाई गई नई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, अब ऐसे होगी शहर की सफाई

0
412

फरीदाबाद नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ रही गंदगी को कम करने के लिए और शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए लगातार मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन फरीदाबाद मंगाई जा रही है। इसी के चलते 4 जून को 2 नई स्वीपिंग मशीनें फरीदाबाद लाई गई। जिसका उद्घाटन बढ़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा द्वारा एनआईटी नंबर 2 के मेट्रो चौक पर किया गया।

शहर की साफ सफाई के लिए इस प्रकार की 4 मशीन पहले ही फरीदाबाद शहर में लाई जा चुकी हैं और आज 2 नई मशीनों के आ जाने से अब शहर में 6 मशीन हो चुकी है जो निरंतर शहर की साफ सफाई के लिए कार्य करेगी।

फरीदाबाद में सफाई के लिए लाई गई नई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, अब ऐसे होगी शहर की सफाई

शहर की सफाई के लिए प्रयोग की जा रही यह मशीन 2 हजार लीटर पानी का छिड़काव करती है। मशीन द्वारा पहले झाड़ू लगाई जाती है उसके बाद पानी का छिड़काव कर रोड की सफाई मशीन द्वारा की जाती है।

बता दे कि यह मशीन 1 घंटे के समय अंतराल के दौरान 1 किलो मीटर तक की साफ सफाई करेगी इसके अतिरिक्त मशीन की खासियत है कि ये 4 से 5 लोगों के बराबर काम करेगी जिस से शहर की साफ सफाई के काम में तेजी आएगी।

फरीदाबाद में सफाई के लिए लाई गई नई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, अब ऐसे होगी शहर की सफाई

उद्धघाटन के मौके पर विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि जिन कार्यों के लिए मुझे चुना गया है मैं उन कार्यों के लिए वचनबद्ध हूं और अपने क्षेत्र कि जनता की सेवा कर सदैव आपकी आशाओं पर खरी उतर कर तन मन से आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी।

फरीदाबाद में सफाई के लिए लाई गई नई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, अब ऐसे होगी शहर की सफाई

इन मशीनों के द्वारा शहर के मुख्य बाजार, चौक चौराहे, मुख्य सड़के एवं हाईवे के किनारे जमी धूल मिट्टी को साफ किया जाएगा ताकि शहर को साफ सुथरा रखने के साथ साथ तेजी से बढ़ रहे शहर के प्रदूषण स्तर को भी कम किया जा सके। उद्धघाटन के मौके पर विधायिका सीमा त्रिखा, फरीदाबाद मेयर सुमन बला एवं कई गणमान्य गण मौके पर मौजूद रहे।