HomeFaridabadइस आयु वर्ग के लोगों को महामारी ने लिया अपनी चपेट में,...

इस आयु वर्ग के लोगों को महामारी ने लिया अपनी चपेट में, स्वास्थ्य विभाग के आंकलन से हुआ यह दिलचस्प खुलासा

Published on

हरियाणा में महामारी का कहर लगातार जारी है हालांकि पिछले दिनों लॉक डाउन की वजह से मामलों में कमी आई है वही महामारी में सबसे अधिक 46 से 75 साल के लोग चपेट में आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आकलन के अनुसार प्रदेश में अब तक हुई कुल मौतों में इस आयु वर्ग का आंकड़ा 66 फीसदी है। राहत की बात ये है कि दोनों लहरों में बच्चों पर असर कम दिखा है। बच्चों में संक्रमण दर 5 फीसदी रही और कुल 25 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 25 मई तक हरियाणा में महामारी से 7,735 लोगों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 5,154 मौत 46 से 75 आयु वर्ग की थी। कुल मौतों में से एक चौथाई से अधिक 66-75 वर्ष की आयु में थे। इस आयु वर्ग के 2,006 लोगों की महामारी से मौत हुई।

इस आयु वर्ग के लोगों को महामारी ने लिया अपनी चपेट में, स्वास्थ्य विभाग के आंकलन से हुआ यह दिलचस्प खुलासा
इस आयु वर्ग के लोगों को महामारी ने लिया अपनी चपेट में, स्वास्थ्य विभाग के आंकलन से हुआ यह दिलचस्प खुलासा

इसी तरह, 24 प्रतिशत मौतें 56-65 वर्ष की आयु में और 16 प्रतिशत मौत 46-55 आयु वर्ग में हुईं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की 16 और 6 से 15 साल के 9 बच्चों की मौत हुई है। 95 साल से ऊपर के केवल 11 लोगों की महामारी से मौत हुई।



युवा 21 प्रतिशत और बच्चे पांच प्रतिशत संक्रमित
विभाग के आकलन के अनुसार, 74 फीसदी महामारी संक्रमण 15 से 54 साल के बीच के लोगों में हुआ है। इस आयु वर्ग के 5,53,547 लोग संक्रमित हुए। 25 से 34 साल के पॉजिटिव लोगों की संख्या 7,41,785 रही। इसी तरह, 35 से 44 वर्ष के 21 प्रतिशत, 45-54 आयु वर्ग में 15 प्रतिशत और 15-24 आयु के लोग 13 प्रतिशत संक्रमित हुए।

बच्चों में संक्रमण सबसे कम रहा। 5 साल से कम उम्र वालों की संख्या 7,015 रही, जो कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम है। इसी प्रकार, करीब 4 प्रतिशत 5 से 14 साल के बीच के बच्चे संक्रमित हुए, इनकी संख्या 33,192 रही।


विशेषज्ञों के अनुसार, अब महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है कि यह बच्चों के लिए घातक होगी। क्योंकि पहली लहर में बच्चों पर इसका नाममात्र असर था, अब दूसरी लहर में जरूर बच्चे संक्रमित भी हुए और कुछ की मौत भी हुई।

इस आयु वर्ग के लोगों को महामारी ने लिया अपनी चपेट में, स्वास्थ्य विभाग के आंकलन से हुआ यह दिलचस्प खुलासा

हरियाणा महामारी के नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी का कहना है कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...