Save faridabad पेटिशन में भाग लेकर इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने में दे अपना सहयोग

0
362

जिले में हर रोज एक नई बीमारी दस्तक दे रही है। जिसके चलते गरीब तबकों के लिए सिर्फ एकमात्र सरकारी अस्पताल बी के अस्पताल रह जाता है। अगर जिले में नई बीमारियों के दस्तक देने से पहले एक और नया सरकारी अस्पताल बनकर तैयार हो जाए।

इसमें अत्याधुनिक मशीनें लैस हो और इस अस्पताल में आने वाले हर मरीज को उपचार मिले। तो जिले में लापरवाही के चलते किसी भी मरीज के मृत्यु होने का मामला सामने नहीं आएगा।

Save faridabad पेटिशन में भाग लेकर इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने में दे अपना सहयोग

जिले के इस निजी अस्पताल को सरकारी अस्पताल में तब्दील कर दिया जाता है तो आने वाले समय में जिले की 25 लाख आबादी को एक और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सरकारी अस्पताल की सौगात मिल सकेगी।

इसको लेकर जिले की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा कहा जा रहा है कि अगर उसको यह अस्पताल चलाने के लिए दे दिया जाए। तो वह इसे निजी अस्पताल के मुकाबले काफी अच्छा चलाएंगे। लेकिन जिले के कुछ लोगों के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है जिसका नाम है सेव फरीदाबाद।

Save faridabad पेटिशन में भाग लेकर इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने में दे अपना सहयोग

ओर वह मेसेज सोशल मीडिया के जरिए लोगो तक। पहुचाया जा रहा है। जिसमें उन्होंने लोगों से गुजारिश कर रहे है कि फरीदाबाद शहर को एक अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल की सख्त आवश्यकता है। केवल एक B.K हॉस्पिटल शहर की बढ़ती आबादी की चिकित्सा ज़रूरतों की पूर्ति नहीं कर सकता।

वर्तमान मे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के अधीन Sun Flag हॉस्पिटल की खाली पड़ी बिल्डिंग मे अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल खुलना चाहिए। आइये आप भी शहर के हित मे Save Faridabad के इस हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बने।

Save faridabad पेटिशन में भाग लेकर इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने में दे अपना सहयोग

नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करें व ज़्यादा से ज़्यादा फरीदाबाद के नागरिकों को forward करें।
Together We Can Change, Together We Can Save Faridabad ko

https://www.change.org/SaveFaridabad-MakeSunFlagGovtHospital

इस मैसेज को पढ़ने के बाद करे साइन

अगर आप भी इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लेना चाहते हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम और ईमेल आईडी दर्ज कराएं। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको एक मैसेज नजर आएगा जो की अंग्रेजी व हिंदी भाषा में लिखा हुआ है।

Save faridabad पेटिशन में भाग लेकर इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने में दे अपना सहयोग

वह मैसेज है कि फरीदाबाद शहर जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व के हिसाब से हरियाणा का सबसे बड़ा शहर है। परन्तु राज्य सरकार द्वारा संचालित बड़े अस्पताल के नाम पर केवल यहाँ B.K अस्पताल है।

HSVP के अधीन फरीदाबाद के सैक्टर 16 स्थित सन फ्लैग हॉस्पिटल की बिल्डिंग खाली पड़ी है। यह पहुँच के हिसाब से बिलकुल उपयुक्त जगह है जहाँ अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल खोला जा सकता है।

Save faridabad पेटिशन में भाग लेकर इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने में दे अपना सहयोग

सुगमता की दृष्टि से यह अस्पताल ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए भी बहुत लाभकारी होगा। अत: हम फरीदाबाद के निवासी  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल  से निवेदन करते है कि फरीदाबाद के जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस बिल्डिंग को किसी भी निजी हाथों मे ना सौंपा जाए व इसमें अत्याधुनिक सरकारी हस्पताल खोला जाए। इस मैसेज को बंद करने के बाद ही पेटिशन साइन करें। अभी तक 200 से अधिक लोग कर चुके है पेटिशन को साइन।